---विज्ञापन---

T20 World cup 2022 से सचमुच बाहर हो चुके हैं जडेजा? कोच राहुल द्रविड़ ने 1 लाइन में सबकुछ बता दिया

T20 World cup 2022: एशिया कप में चोटिल होने वाले रविंद्र जडेजा वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं या नहीं? ये सवाल सभी क्रिकेट प्रेमियों को परेशान कर रहा है। मीडिया में खबरें चल रही हैं कि टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 5, 2022 17:18
Share :
Ravindra Jadeja out of T20 World cup
Ravindra Jadeja out of T20 World cup

T20 World cup 2022: एशिया कप में चोटिल होने वाले रविंद्र जडेजा वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं या नहीं? ये सवाल सभी क्रिकेट प्रेमियों को परेशान कर रहा है। मीडिया में खबरें चल रही हैं कि टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले से भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया।

राहुल द्रविड़ ने चोट से जूझ रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से जडेजा को बाहर मानना फिलहाल उचित नहीं होगा। रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट लगी है और वह अभी सिर्फ एशिया कप से बाहर हैं।

अभी पढ़ें ये दिग्गज बनेगा पंजाब किंग्स का नया कोच, लेगा अनिल कुंबले की जगह

अभी वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं जडेजा

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि विश्व कप के लिए अभी भी समय है, इसलिए हम उन्हें इससे बाहर नहीं मान सकते। वह मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। जब तक हमारे पास इसके बारे में बहुत स्पष्ट तस्वीर नहीं आती है, तब तक उसे बाहर मानना या उस बारे बहुत अधिक टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।’

पीटीआई की खबर में किया गया ये दावा

इससे पहले पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रवींद्र जडेजा का टी20 विश्व कप में भाग लेना मुश्किल है। क्योंकि उन्हें घुटने में चोल लगी है, जिसकी सर्जरी करानी होगी। इसकी वजह से वह कम से कम तीन महीने तक खेल से बाहर रहेंगे।

अभी पढ़ें ‘यह 4-अक्षर का शब्द है, लेकिन यहां नहीं बोल सकता…’ऐसा क्या बोलने जा रहे थे राहुल द्रविड़?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘जडेजा के दाएं घुटने की चोट काफी गंभीर है। उन्हें एक बड़ी सर्जरी करानी होगी और वह अनिश्चित समय तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे। इस समय अगर NCA की मेडिकल टीम के आकलन को देखा जाए तो उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के लिये कोई समयसीमा नहीं दी जा सकती।’

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 04, 2022 05:08 PM
संबंधित खबरें