---विज्ञापन---

Punjab Kings New Coach: ये दिग्गज बनेगा पंजाब किंग्स का नया कोच, लेगा अनिल कुंबले की जगह

Punjab Kings New Coach: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले पंजाब किंग्स के साथ ट्रेवर बेलिस जुड़ सकते हैं। वे कोच की भूमिका में होंगे। टीम से जुड़ने के लिए वह पूरी तरह तैयार हो गए हैं। 59 साल के बेलिस इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच रह चुके हैं। उनके टीम के साथ […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 5, 2022 17:18
Share :
Punjab Kings New Coach
Punjab Kings New Coach

Punjab Kings New Coach: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले पंजाब किंग्स के साथ ट्रेवर बेलिस जुड़ सकते हैं। वे कोच की भूमिका में होंगे। टीम से जुड़ने के लिए वह पूरी तरह तैयार हो गए हैं। 59 साल के बेलिस इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच रह चुके हैं। उनके टीम के साथ जुड़ने पर पंजाब किंग्स को उम्मीद होगा कि टीम खिताबी सूखे को खत्म करे।

अभी पढ़ें IND vs PAK: एक और ‘महाजंग’ की तैयारी, कौन पड़ेगा किसपर भारी?

---विज्ञापन---

अनिल कुंबले की जगह लेंगे बेलिस

ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले बेलिस भारत के महान क्रिकेटर अनिल कुंबले की जगह लेंगे। कुंबल का अनुबंध बढ़ाया नहीं गया था, क्योंकि उनके तीन साल के कार्यकाल में टीम प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही थी। अब पंजाब की उम्मीद इस आस्ट्रेलियाई कोच से खिताब दिलाने पर लगी होगी। साल 2008 से पंजाब की टीम एक भी खिताब नहीं जीत पाई थी, पिछले चार सीजन इस टीम का छठा स्थान रहा।

इंग्लैंड को जिताया था वर्ल्ड कप

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में साल 2019 में इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवर्स के वर्ल्ड कप का खिताब हासिल किया था। इतना ही नहीं आईपीएल में जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2012 और 2014 में खिताब जीता था, तब ट्रेवर बेलिस टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें एशिया कप की हार ने दिया ‘गम’, बांग्लादेश के दिग्गज प्लेयर मुश्फिकुर रहीम ने टी20 से लिया संन्यास

अनुबंध पर जल्द किए जाएंगे हत्साक्षर!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘टीम ने ट्रेवर के साथ करार का फैसला किया है, जो इस भूमिका में सर्वश्रेष्ठ हैं और उनका रिकॉर्ड भी इसे बयां करता है। प्रबंधन उम्मीद कर रहा है कि टीम उनके मार्गदर्शन में खिताब जीते।’ उनके साथ अनुबंध पर जल्द ही हस्ताक्षर किये जायेंगे।’

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 04, 2022 06:05 PM
संबंधित खबरें