T20 World Cup: टी 20 वर्ल्ड कप के आगाज के लिए टीम इंडिया शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। हालांकि मेन इन ब्लू को जसप्रीत बुमराह के रूप में वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है। वह चोट के चलते पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान ऑस्ट्रेलिया में एक हफ्ते के अंदर लिया जाएगा।
अभी पढ़ें – Aus vs WI: वॉर्नर की कलाइयों का पॉवर, मारा तीर की तरह सीधा छक्का, देखें वीडियो
बुमराह के पहले टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी घुटने की सर्जरी के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। इन दोनों दिग्गजों के बाहर होने पर टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।
बुमराह की गैरमौजूदगी में नए खिलाड़ी को तलाशने का मौका
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रवि शास्त्री के हवाले से कहा कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना क्रिकेट खेला जा रहा है, और खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं। बुमराह चोटिल हैं, लेकिन यह किसी और के लिए एक मौका है। चोट को लेकर आप कुछ नहीं कर सकते।”
विश्व कप जीतने के लिए हमारे पास पर्याप्त ताकत- रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने अपने बयान में कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमारे पास पर्याप्त स्ट्रेंथ है। हमारे पास एक अच्छी टीम है। मेरा हमेशा से मानना है कि अगर आप सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो यह किसी का भी टूर्नामेंट हो सकता है। प्रयास अच्छी शुरुआत करने, सेमीफाइनल में पहुंचने और फिर आप सभी जानते हैं कि शायद विश्व कप जीतने के लिए आपके पास पर्याप्त ताकत है।
बुमराह-जडेजा का नहीं होना परेशानी का विषय
टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री कहते हैं कि बुमराह का नहीं होना, जडेजा का नहीं होना टीम के लिए परेशानी का विषय है, लेकिन यह एक नए चैंपियन को ढूढ़ने का मौका भी है’।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By