नई दिल्ली: आईपीएल से युवा प्रतिभाएं सामने आ रही हैं, जिन्हें देख क्रिकेट के दिग्गज भारतीय टीम का भविष्य उज्ज्वल बता रहे हैं। चूंकि इस साल भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, ऐसे में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इन युवा बल्लेबाजों पर भरोसा जताया है। शास्त्री का मानना है कि युवा बल्लेबाजों की अगली पीढ़ी कदम उठाने के लिए तैयार है।
यशस्वी में शानदार इम्प्रूवमेंट, रिंकू नाखूनों की तरह सख्त
बाएं हाथ के युवा यशस्वी जायसवाल आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 575 रन बना चुके हैं, जबकि केकेआर के रिंकू सिंह ने भी फिनिशर बनकर महफिल लूटी है। शास्त्री का मानना है कि जायसवाल और रिंकू दोनों भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
✅ Yashasvi Jaiswal
??
??
✅ Rinku Singh
??Ravi Shastri reveals the five young batters lighting up the IPL that could be in the mix for India's @cricketworldcup squad later this year 🤔
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) May 18, 2023
आईसीसी रिव्यू के लेटेस्ट एपिसोड में शास्त्री ने संजना गणेशन से कहा- यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह से इस सीजन में खेला है, मेरे लिए वह पिछले साल की तुलना में शानदार इम्प्रूवमेंट है। ये एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है। यह दर्शाता है कि एक युवा अपने खेल पर काम करने के लिए तैयार है। वह चीजों को सुलझाते हुए अपना काम करता है। उसने इस सीजन ऐसा ही किया है। जिस ताकत के साथ वह शॉट्स को ग्राउंड के चारों ओर मार रहा है, वह बहुत अच्छा है। दूसरा व्यक्ति रिंकू सिंह है, जो खुद एक महान कहानी है। वह नाखूनों की तरह सख्त है।
दोनों लोग बहुत कठिन पृष्ठभूमि से आए हैं
शास्त्री ने कहा- ये दोनों लोग बहुत कठिन पृष्ठभूमि से आए हैं। उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत में बहुत मेहनत की है। उनके लिए कुछ भी आसान नहीं रहा, तो आप उस भूख और जुनून को देख सकते हैं जो इसे शीर्ष पर लाने के लिए बहुत आवश्यक है। शास्त्री का मानना है कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण इस साल के विश्व कप से पहले अच्छी तरह से सेट है, लेकिन लगता है कि आसपास युवा बल्लेबाजों का एक समूह है जो टूर्नामेंट से पहले अच्छी फॉर्म के साथ अंतिम टीम में प्रवेश कर सकता है। शास्त्री ने कहा- जहां तक बल्लेबाजी की बात है- तिलक वर्मा, जितेश शर्मा काफी खतरनाक और सबसे अलग हैं। यहां तक कि एक बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन भी हैं।
तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को रखूंगा
शास्त्री ने आगे कहा- मैं तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को रखूंगा। वे ऐसे उम्मीदवार हैं जो वास्तव में रुतुराज गायकवाड़ के साथ आगे बढ़ सकते हैं। ये वे लोग हैं जो विश्व कप के करीब अपने फॉर्म के आधार पर चयन के लिए जोर दे सकते हैं। यदि किसी प्रमुख खिलाड़ी को चोट लगती है, तो ये लोग सीधे मिश्रण में आ सकते हैं।