Al-Nassr vs PSG: गुरुवार की देर रात साउदी अरब स्थित रियाद में साउदी ऑल इलेवन और फैंच चैंपियन पीएसजी के बीच रोमांचक मैच खेला गया। रोनाल्डो, मेसी, नेमार और एम्बापे जैसे सितारों से सजे इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। रियाद का ये मैच सालों तक फुटबॉल फैंस को याद रहेगा क्योंकि शायद ये आखिरी बार था जब इस जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी एक दूसरे से आमने-सामने भिड़े हो। इस मैच को मेसी की पीएसजी ने 5-4 से जीत लिया।
लियोनल मेसी ने की शुरुआत, फिर रोनाल्डो ने किया पलटवार
बता दें कि इस मैच में पीएसजी की कप्तानी लियोनल मेसी कर रहे थे वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो साउदी ऑल इलेवन की कमान संभाले हुए थे। इस मैच में शुरुआत में ही लियोनल मेसी ने गोल करके रोमांच भर दिया और पीएसजी को लीड दिला दी। हालांकि इसके बाद 31वें मिनट में गोलकीपर ने रोनाल्डो को डी के अंदर हाथ से पंच कर दिया जिससे उन्हें पेनल्टी मिली और इस पर क्रिस्टियानो ने अपना जादू बिखेरते हुए गोल कर दिया।
और पढ़िए – Al-Nassr vs PSG: रोनाल्डो ने हवा को चीर दागा तूफानी गोल, तालियों से गूंज उठा स्टेडियम, देखें वीडियो
इसके बाद मैच के 43वें मिनट में एम्बापे और नेमार की मदद से पीएसजी के मार्किनेस ने एक और गोल किया जिसके जवाब में साउदी इलेवन के कप्तान रोनाल्डो ने मैदान पर जलवा बिखेरा और 50वें मिनट में तूफानी गोल दाग पूरे स्टेडियम को हिला कर रख दिया।
और पढ़िए – रोनाल्डो ने हवा को चीर दागा तूफानी गोल, तालियों से गूंज उठा स्टेडियम, देखें वीडियो
60वें मिनट में सब्सटीट्यूट हुए रोनाल्डो, मेसी, नेमार और एम्बापे
दूसरे हाफ की शुरुआत तक स्कोर 2-2 था जिसके बाद एम्बापे ने एक घाकड़ गोल किया और टीम को लीड दिला दी। हालांकि 60वें मिनट में सभी दिग्गज खिलाड़ी सब्सटीट्यूट हो गए और शायद ये आखिरी एक घंटा था जब मेसी और रोनाल्डो एक साथ दिखे हो। इसके बाद पीएसजी की तरफ से दो और गोल दागे गए जिसके जवाब में साउदी ने भी कड़ी टक्कर दिखाई लेकिन एक गोल से चूक गई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें