नई दिल्ली: पृथ्वी शॉ एक ऐसा बल्लेबाज जिससे पूरे देश के क्रिकेट फैंस का उम्मीदें हैं। बेशुमार टैलेंट वाला ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाया है। टीम इंडिया में एंट्री मिली लेकिन चोट और खराब फॉर्म के चलते बाहर कर दिए गए। अब एक बार फिर से पृथ्वी शॉ भारतीय टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रह हैं। फिलहाल वो इंग्लैंड में हैं और काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।
नॉर्थम्पटनशायर के साथ अपने काउंटी शेसन की शुरुआत करते हुए पृथ्वी शॉ ने इंट्रा-स्क्वाड मैच में 39 गेंदों में 65 रन ठोक डाले। नॉर्थहेम्पटनशायर ने उनकी बल्लेबाजी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शॉ मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाते दिख रहे हैं।
Getting straight down to business. 💪
A rapid 65 off just 39 balls for Prithvi in the 2XI this morning. 🤩 pic.twitter.com/5gOxJJj9ZS
---विज्ञापन---— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) August 1, 2023
नॉर्थम्पटनशायर ने सोमवार को ट्विटर कर के इंग्लिश काउंटी सर्किट में अपने पहले कार्यकाल के लिए शॉ के आगमन की घोषणा की थी। वह शुक्रवार को वन-डे कप में चेल्टनहैम में ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ काउंटी टीम के लिए पदार्पण करेंगे।
पृथ्वी शॉ ने क्या कहा?
वीज़ा औपचारिकताओं के कारण शॉ को इंग्लैंड जाने में देरी हुई क्योंकि वह दो चार दिवसीय काउंटी चैम्पियनशिप मैच नहीं खेल सके। मीडिया से बात करते हुए शॉ ने कहा, यह मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है और मैं यहां खुद को एक्सप्रेस करने का मौका देने के लिए नॉर्थम्पटनशायर का वास्तव में आभारी हूं। मुझे लगता है कि यह अद्भुत होने वाला है। मैं वास्तव में इसका इंतजार कर रहा हूं।” शॉ आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए खेले थे और इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20ई के लिए टीम का हिस्सा थे।