---विज्ञापन---

‘सामान भी नहीं लेने दिया…’, रमीज राजा के विस्फोटक खुलासों पर PCB ने जारी किया ये बयान

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जाने के कुछ दिनों बाद रमीज राजा ने सोमवार को एक घंटे के ऑनलाइन सेशन में कई विस्फोटक खुलासे किए। फैंस को संबोधित करते हुए उन्होंने पीसीबी के नए शासन की जमकर आलोचना की। न केवल उन्होंने नए पीसीबी प्रमुख नजम सेठी पर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 28, 2022 10:55
Share :
ramiz raja PCB
ramiz raja PCB

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जाने के कुछ दिनों बाद रमीज राजा ने सोमवार को एक घंटे के ऑनलाइन सेशन में कई विस्फोटक खुलासे किए। फैंस को संबोधित करते हुए उन्होंने पीसीबी के नए शासन की जमकर आलोचना की। न केवल उन्होंने नए पीसीबी प्रमुख नजम सेठी पर निशाना साधा, बल्कि आधिकारिक घोषणा के बाद अगली सुबह उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में भी कई खुलासे किए।

पीसीबी के सीओओ ने कहा- वापस कर दिया जाएगा सामान 

अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने कहा- इन्होंने ऐसा हमला किया क्रिकेट बोर्ड में आके। इन लोगों ने मेरा सामान भी नहीं लेने दिया। सुबह ये 9 बजे, 17 बंदे दनदनाते फिर रहे थे क्रिकेट बोर्ड में, जैसे कि कोई एफआईए का छापा पड़ गया हो। हालांकि पीसीबी ने राजा के विस्फोटक खुलासे पर स्पष्टीकरण भी जारी किया है। पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी सलमान नसीर ने आधी रात को पोस्ट किए गए एक ट्वीट में पुष्टि की कि उनका सारा सामान उनके द्वारा कलेक्ट किया गया था और उन्हें पीसीबी की हिरासत में सुरक्षित रखा गया है। सौंपने की सामान्य प्रक्रिया के तहत उनका सामान वापस कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए ‘एक और मौका…’, बांग्लादेश में धूम मचाकर लौटे जयदेव उनादकट ने कुलदीप यादव के सवाल पर तोड़ी चुप्पी

 

और पढ़िए SA के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, AB डिविलियर्स के साथ मचाता था धमाल

15 महीने तक पीसीबी अध्यक्ष रहे रमीज राजा

सितंबर 2021 में पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद राजा ने 15 महीने तक पीसीबी अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उनके छोटे कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया। टीम टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची। पिछले दो संस्करणों में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में भी जगह बनाई। वे एशिया कप के फाइनल में भी पहुंचे, जहां उन्होंने सुपर 4 चरण में भारत को हराया।

और पढ़िए खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 27, 2022 09:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें