नई दिल्ली: दुनिया के बिलियर्ड्स के किंग पंकड आडवाणी ने 25वीं बार बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीत ली है। फाइनल में हमवतन सौरव कोठारी को 4-0 से हराकर अपने करियर का 25वां विश्व खिताब जीता। पंकज ने यह खिताब पॉइंट फॉर्मेट में जीता है। इसमें खिलाड़ी को पहले 150 पॉइंट बनाने होते हैं। इसके अलावा एक टाइम फॉर्मेट भी होता है। जिसमें आप जितनी देर खेल सकें खेले और पॉइंट बनाते रहें। फाइनल बेस्ट ऑफ 7 फॉर्मेट में खेला जाता है।
World Billiards Champion🏆
Can’t describe in words the feeling of winning my 25th Gold Medal in World Championships and 5 in a row in this edition!!
Proud to be an Indian
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/Vg9YyGTnTa---विज्ञापन---— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) October 8, 2022
आडवाणी ने पहले फ्रेम से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे कि वह कोठारी को कोई मौका नहीं देंगे। इस 150 से अधिक के प्रारूप में आडवाणी ने पहले फ्रेम को 149 के ब्रेक के साथ अपने नाम किया। तब तक कोठारी ने खाता भी नहीं खोला था। कोठारी को अपने पहले आईबीएसएफ (अंतरराष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ) विश्व खिताब का इंतजार है। पंकज ने सेमीफाइनल में थाईलैंड के प्रापुत चैतनासुकान को 4-0 से हराया था।
अभी पढ़ें – नीतीश दाहिया के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, बजरंग पूनिया बोले- आज छोटे भाई हमारे बीच नहीं रहे..
जीत के बाद आडवाणी ने कहा कि लगातार पांचवीं बार खिताब का बचाव करना सपना सच होने जैसा है। मैंने जिस तरह का खेल दिखाया और जिस तरह से मैंने इस वर्ष प्रत्येक बिलियर्ड्स प्रतियोगिता में खिताब जीता उससे वास्तव में मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने देश को विश्व स्तर पर एक और स्वर्ण पदक दिलाने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By