नई दिल्ली। 27 अगस्त से होने वाले एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को बड़ा सम्मान मिला है। बाबर को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सितारा-ए-इम्तियाज सम्मान से नवाजने की घोषणा हुई है।
बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह माहरुफ को भी इस अवार्ड से नवाजा जाएगा। जानकारी के अनुसार, यह पुरस्कार 23 मार्च, 2023 को दिए जाएंगे।
अरशद-नूह को दिया जाएगा प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस
पाकिस्तान की जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर आजम के अलावा कामनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम और वेटलिफ्टर नूह बट को भी सम्मानित किया जाएगा। इन दोनों खिलाड़ियों को प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस पुरस्कार दिया जाएगा।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में नदीम ने जेवलिन थ्रो इवेंट में 90 मीटर से अधिक दूर तक भाला फेंककर गोल्ड जीता था, वहीं नूह बट ने वेटलिफ्टिंग में 109 किलो प्लस कैटेगरी में रिकॉर्ड 405 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक दिलाया था।
किन लोगों को दिया जाता है सितारा-ए-इम्तियाज
आपको बता दें कि सितारा-ए-इम्तियाज पाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। ये सम्मान उन लोगों को दिया जाता है, जो देश की सुरक्षा, विश्व शांति, देश की संस्कृति के प्रचार-प्रसार के अलावा सार्वजनिक जीवन में बेहतरी का काम करते हैं।