---विज्ञापन---

PAK vs SL: इमाम उल हक और सऊद शकील को क्या हुआ, पाकिस्तान ने अचानक क्यों किया प्लेइंग XI में बदलाव? जानिए

PAK vs SL Imam Ul Haq Saud Shakeel Out of Playing XI: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच गुरुवार को कोलंबो में खेले जा रहे ‘करो या मरो’ के मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर चौंकाने वाला फैसला लिया। बाबर ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी करेंगे। वह चाहते हैं कि अच्छा टोटल करें। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 14, 2023 17:39
Share :
PAK vs SL Imam Ul Haq Saud Shakeel Out of Playing XI
PAK vs SL Imam Ul Haq Saud Shakeel Out of Playing XI

PAK vs SL Imam Ul Haq Saud Shakeel Out of Playing XI: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच गुरुवार को कोलंबो में खेले जा रहे ‘करो या मरो’ के मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर चौंकाने वाला फैसला लिया। बाबर ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी करेंगे। वह चाहते हैं कि अच्छा टोटल करें। हालांकि बाबर ने अचानक बुधवार रात को घोषित प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा- इमाम उल हक और सऊद शकील आज नहीं खेल रहे हैं। आखिर दोनों खिलाड़ी क्यों नहीं खेल रहे हैं। आइए जानते हैं…

इमाम उल हक पीठ में ऐंठन के चलते चोटिल 

दरअसल, इमाम-उल-हक पीठ में ऐंठन के चलते चोटिल हैं। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में फखर जमां की वापसी हुई है। जबकि सऊद शकील को बुखार हो गया है, उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। पाकिस्तान की टीम में जमान खान का डेब्यू हुआ है। हारिस रऊफ ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी।

वहीं श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने प्लेइंग इलेवन में कुसल परेरा और प्रमोद मदुशन को जगह दी है। शनाका से जब ये पूछा गया कि अगर वे टॉस जीतते तो क्या करते, तो उन्होंने बाबर से अलग राय रखी। उन्होंने कहा- हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। चूंकि मैच पर बारिश का साया है। मुझे लगता है कि स्पिनरों को अधिक मदद मिलेगी। हम इसके बारे में आश्वस्त हैं।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:

1 फखर जमां, 2 अब्दुल्ला शफीक, 3 बाबर आजम (कप्तान), 4 मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 5 मोहम्मद हारिस, 6 इफ्तिखार अहमद, 7 शादाब खान, 8 मोहम्मद नवाज, 9 मोहम्मद वसीम, 10 शाहीन शाह अफरीदी, 11 जमान खान

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन:

1 पथुम निसांका, 2 कुसल परेरा, 3 कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 4 सदीरा समरविक्रमा, 5 चैरिथ असलांका, 6 धनंजय डी सिल्वा, 7 दासुन शनाका (कप्तान), 8 दुनिथ वेल्लालागे, 9 महीश थीक्षाना, 10 प्रमोद मदुशन, 11 मथीशा पथिराना

First published on: Sep 14, 2023 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें