PAK vs NZ: ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप नजर आई फिर गेंदबाजों ने भी निराश किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से बाबर आजम निराश नजर आए। उन्होंने बल्लेबाजों को जमकर लताड़ा।
बाबर आजम ने लगाई बल्लेबाजों को फटकार
मैच के बाद बाबर आजम कहा कि ‘पहली पारी थोड़ी स्लो थी। हमारी बल्लेबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। हमें इस मैच को लेकर काफी चर्चा करनी होगी। हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि इस तरह की गलती अगले मैच में ना दोहराएं। हमारा दिन खराब रहा। अगर हमने 160 रन बनाए होते तो तो इस पिच पर अच्छा होता लेकिन 130 रन न्यूजीलैंड के लिए काफी आसान साबित हुआ।’
this is what we call knocking it out of the park! 💪
---विज्ञापन---Finn Allen: 52* (33)#NZvPAK #CricketOnPrime pic.twitter.com/7rFIYT04XG
— prime video IN (@PrimeVideoIN) October 11, 2022
बुरी तरफ फ्लॉप हुई पाकिस्तानी की बल्लेबाजी
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 130 रन ही बनाए थे। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। कप्तान बाबर आजम 21 रन बनाकर आउट हुए थे। न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 16.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने 62 जबकि डेवोन कॉनवे ने 49 रनों की विनिंग पारी खेली।
A six to bring up the fifty for Finn Allen against Pakistan in the Tri-Series. pic.twitter.com/gBQVGAJb1E
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2022
बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज
दरअसल, इन दिनों बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। मंगलवार को इस सीरीज का चौथा मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। फिर गेंदबाजों की कुटाई हुई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By