PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया। अंपायर अलीम डार ने लाइट चेक की और मैच को बंद करने की घोषणा कर दी। अंधेरा के कारण मैच को बंद करना पड़ा। इस मैच में अचानक मजा आ गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने डेरिंग डिसिजन लिया। जिससे मैच रोमंचक बन गया।
बाबर आजम का डेरिंग फैसला
पहला टेस्ट ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ, लेकिन बाबर आजम के एक फैसले की आलोचना हो रही है। बाबर आजम ने सबको तब चौंका दिया, जब उन्होंने पांचवें दिन के खेल के आखिरी पल में पारी की घोषणा कर दी। 311/8 के स्कोर पर पाकिस्तान ने पारी घोषित कर दी। न्यूजीलैंड को मैच जितने के लिए 17 ओवर में जीत के लिए 138 रन चाहिए थे।
और पढ़िए–PAK vs NZ: चीफ सलेक्टर शाहिद अफरीदी के साथ कप्तान के मतभेद? बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी
After a fascinating final session, the first Test is drawn 🇵🇰🇳🇿#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/632a3vXyUz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 30, 2022
न्यूजीलैंड के बैटर मैच जीतने के लक्ष्य से मैदान में आए। डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम ने तेजी से रन बनाने शरू किए। 7.3 ओवरों में स्कोर 61 रन हो गया। लग रहा था कहीं ये मैच कीवी जीत न जाए। लेकिन तभी अंपायर अलीम डार ने मैच बंद करने की घोषणा कर दी।
और पढ़िए –MS धोनी को लेकर आई बड़ी खबर, CSK के फैंस के लिए खुशखबरी, जानिए पूरा मामला
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए थे। फिर बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाया और 9 विकेट के नुकसान पर पहली पारी में 612 रन बना डाले। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। ईमाम-उल-हक ने 96 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी ने लिए 6 विकेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लेग-स्पिनर ईश सोढ़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट चटका दिए। एम ब्रेसवेल को दो विकेट मिले।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By