PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच रविवार शाम को कराची में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 रनों से जीत हासिल की। ये पाकिस्तान की इस सीरीज की पहली हार थी। इसके बाद टीम को वनडे रैंकिंग में भी नुकसान हुआ है। टीम ने नंबर 1 का ताज 48 घंटे में ही गंवा दिया है।
पाकिस्तान से फिर आगे निकले ऑस्ट्रेलिया और भारत
कराची में खेले गए मैच में हार झेलने के बाद बाबर आजम की टीम से नंबर-1 का ताज छिन गया है। पाकिस्तान पहले से सीधा तीसरे पायदान पर खिसक गई और ऑस्ट्रेलिया ने फिर से बाजी मार ली है। ऑस्ट्रेलिया ने 113 रेटिंग्स के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर लिया है, वहीं इतनी ही रेटिंग्स के साथ भारत दूसरे पायदान पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग्स में बस प्वाइंट्स डेसिमल का फर्क है।
और पढ़िए – GT vs LSG: ‘मैं अपने प्लेयर्स से और कुछ नहीं मांग सकता…’ टीम के प्रदर्शन से गदगद हुए हार्दिक पांड्या
वहीं बात पाकिस्तान की करें तो, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें वनडे में 47 रनों से शिकस्त झेलने के बाद उनकी टीम की रेटिंग 112 रह गई है और वह तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं न्यूजीलैंड 108 रेटिंग्स के साथ टॉप-5 में मौजूद हैं।
मैच का लेखा-जोखा
मैच की बात करें तो इसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन बनाए। टीम की तरफ से विल यंग ने 87 रनों का पारी खेली इसके अलावा कप्तान टॉम लेथम ने भी 59 रन बनाए और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में ही विकेट गंवाने शुरू कर दिए। बाद में इफ्तिखार अहमद ने 94 रनों की पारी खेल टीम को जिताने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए।