नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई 7 मैचों की टी 20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 67 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ पाकिस्तान ये सीरीज 3-4 से हार गई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रन ठोक डाले। डेविड मलान ने 47 गेंदों में 78 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं बेन डकेट ने 30 और हैरी ब्रुक ने 46 रन ठोके।
अभी पढ़ें – Women’s Asia Cup 2022: मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी भारतीय टीम, यहां देख सकेंगे लाइव
फेल रहे बाबर-रिजवान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के दोनों ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान फेल रहे। बाबर ने 4 गेंदों में 4 और रिजवान ने 4 गेंदों में महज एक रन बनाया। वहीं तीसरे नंबर पर उतरे शान मसूद ने फिफ्टी ठोकी, लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी पर पाकिस्तानियों का गुस्सा फूट पड़ा।
दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को फखर जमां की जगह टीम में लिए गए शान मसूद से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वे काफी स्लो खेले। शान लगातार खराब स्ट्राइक रेट मेंटेन करते रहे। उन्होंने 38 गेंदों में पचासा लगाया, जिसके लिए उन्होंने महज 3 चौके और एक छक्का जमाया। शान की इस बल्लेबाजी से पाकिस्तानी फैंस काफी निराश हैं। एक ट्विटर यूजर ने कहा- शान मसूद की यह इतिहास की सबसे खराब पारियों में से एक होगी! बेशर्म, सचमुच बेशर्म।
https://twitter.com/Crickettalkss/status/1576631606512857088
Shan Masood knock today pic.twitter.com/jg7n0sZlE9
— Lahori Guy (@YrrrFahad_) October 2, 2022
वहीं एक ने कहा- पता नहीं कि शान मसूद आज रात किस प्रकार की पारी खेल रहे हैं? 30 गेंदों पर 36* रन। बस INDvSA का स्कोरबोर्ड देखें। हालांकि साउथ अफ्रीका हार गया, लेकिन उसका इंटेंट देखो।
Not sure what type of innings Shan Masood is playing tonight?
Stat padding at 36* off 30 balls. Before hurling anything at me, just check the scoreboard of #INDvSA. Although, SA will lose but they have shown intent.#PAKvENG
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) October 2, 2022
Shan Masood getting selected without performing the whole series : pic.twitter.com/CCtp29dW6T
— AZFAR🇵🇸 (@azzzzzfar) October 2, 2022
Mark My Words Shan Masood will another Headache for us in #T20WorldCup2022#PAKvENG pic.twitter.com/eVtOemyUag
— Numan Alam (@Numanalam_) October 2, 2022
Chase Plan of Shan Masood 😅 pic.twitter.com/QqXbDA2nAl
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) October 2, 2022
टी 20 वर्ल्ड कप में मिली है जगह
शान की इस बल्लेबाजी पर मीम भी बनना शुरू हो गए हैं। ये वही शान हैं, जिन्हें फखर जमां की जगह टी 20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। साथ ही काउंटी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन देख एक टीम का कप्तान बनाना तय हो गया है। देखना दिलचस्प होगा कि शान मसूद वर्ल्ड कप में किस तरह प्रदर्शन करते हैं। वैसे देखा जाए तो फाइनल में पाकिस्तान के ज्यादातर बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। इफ्तिखार अहमद 19, खुशदिल शाह 27, आसिफ अली 7, मोहम्मद नवाज 9 और मोहम्मद वसीम महज 5 रन बनाकर आउट हो गए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By