नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी शानदार विकेटकीपिंग के लिए पहचाने गए। उन्होंने अपने करियर में कई चकित कर देने वाले स्टंप, कैच और रनआउट किए। धोनी बल्लेबाज के पैरों पर नजर रखते और पलभर में ही उनका काम तमाम कर देते।
अब यही झलक पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान में नजर आई है। पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच रविवार को 7 मैचों की टी 20 सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में कप्तान बाबर आजम ने अपने पार्टनर मोहम्मद रिजवान की वापसी कराई। इसी रिजवान ने धोनी की तरह एक बल्लेबाज को रन आउट किया है।
पलक झपकते ही उड़ा डालीं गिल्लियां
हुआ यूं कि 10वें ओवर में बेन डकेट 18 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे थे। इफ्तिखार अहमद जैसे ही इस ओवर की पांचवीं गेंद करने आए बेन ने इस पर शॉट लगाने की कोशिश की। हालांकि वे चूके और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए पहले जमीन पर लगी और टप्पा खाकर विकेट के पीछे जाने लगी।
https://twitter.com/Crickettalkss/status/1576594047476830212
रिजवान ने बॉल पर नजरें गड़ाए रखीं और एक हाथ से पकड़कर इसे स्टंप्स में दे मारा। रिजवान की शानदार फील्डिंग देख बेन चकित रह गए। इससे पहले कि वे बल्ले और पैर को क्रीज पर रख पाते रिजवान ने गिल्लियां ही बिखेर दीं। ये नजारा देख सब दंग रह गए। आखिरकार बेन को 30 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
महज इतने रन से चूके मोहम्मद रिजवान
रिजवान अपनी बल्लेबाजी में एक रन बनाकर आउट हो गए। इसी के साथ वे एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। रिजवान ने इस सीरीज के 6 मैचों में कुल 316 रन बनाए। यदि वे चार रन और बना लेते तो वे एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान से आगे निकल जाते। कोहली ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के 6 मैचों में 319 और दिलशान ने 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों में 317 रन जड़े थे। रिजवान भले ही रिकॉर्ड बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बड़ा प्रभाव छोड़ा।