नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पांचवां मुकाबला बुधवार को खेला गया। इस मैच में 26 साल के ऑलराउंडर आमेर जमाल ने डेब्यू किया। पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। उस्मान कादिर की जगह शादाब खान और मोहम्मद हसनैन की जगह पर आमेर जमाल को टीम में लिया गया है। खुशदिल शाह की जगह हैदर अली को भी टीम में जगह मिली है। पीसीबी के एक बयान के अनुसार, नसीम शाह को निमोनिया हो गया है अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
अभी पढ़ें – IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, शिखर धवन समेत इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा
कौन हैं आमेर जमाल?
आमेर जमाल पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। उन्होंने 1 सितंबर 2018 को 2018-19 कायदे-ए-आज़म ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया। जबकि 22 सितंबर 2018 को फर्स्ट क्लास और अक्टूबर 2021 को नेशनल टी 20 कप के जरिए टी 20 डेब्यू किया था। आमेर पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के खिलाड़ी रहे हैं।
3️⃣ changes to our playing XI today 👇#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/lPwhovFxFR
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 28, 2022
उन्होंने 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 341 रन और 28 विकेट चटकाए हैं। जबकि लिस्ट ए के 9 मैचों में 76 रन और 18 विकेट निकाले हैं। टी 20 के 12 मैचों में 227 रन और 14 विकेट चटकाए हैं। उन्हें लोअर ऑर्डर के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है। हाल ही वे नेशनल टी 20 कप में शानदार प्रदर्शन करके आए हैं।
Pakistan's T20I player No.98 Aamir Jamal receives his debut cap from Shadab Khan 👏#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/m8FmOeq9bd
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 28, 2022
अभी पढ़ें – IND vs SA Live: 8 विकेट से जीती टीम इंडिया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : 1 बाबर आजम (कप्तान), 2 मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 3 शान मसूद, 4 इफ्तिखार अहमद, 5 हैदर अली, 6 मोहम्मद नवाज, 7 आसिफ अली, 8 शादाब खान, 9 आमेर जमाल, 10 मोहम्मद वसीम जूनियर, 11 हारिस राउफ
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: 1 फिल साल्ट (विकेटकीपर), 2 एलेक्स हेल्स, 3 डेविड मलान, 4 बेन डकेट, 5 हैरी ब्रुक, 6 मोईन अली (कप्तान), 7 डेविड विली, 8 क्रिस वोक्स, 9 सैम कुरेन, 10 आदिल राशिद, 11 मार्क वुड
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By