नई दिल्ली: पाकिस्तान ने 24 मार्च से अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का ऐलान कर दिया है। जैसा कि उम्मीद थी इस सीरीज में कप्तान बाबर आजम समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। पीसीबी ने सोमवार को टीम का ऐलान कर कहा- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमां और हारिस रऊफ को शारजाह में तीन टी20 मैचों की आगामी श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है। शादाब खान को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है।
वहीं आसिफ अली, हैदर अली, मोहम्मद हसनैन और खुशदिल शाह को बाहर किया गया है। 15 खिलाड़ियों की टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ी इहसानुल्लाह, सईम अयूब, तैय्यब ताहिर और जमान खान शामिल हैं। अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ और इमाद वसीम को तीन मैचों की श्रृंखला के लिए वापस बुलाया गया है। बाहर रहने वाले 9 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। पीएसएल 2023 में चमकने वाले खिलाड़ी सईम अयूब और इहसानुल्लाह को पहली बार कॉल मिला है।
और पढ़िए – IND vs AUS: Virat Kohli को मिला शतकीय पारी का ईनाम, बीमार होने पर भी नहीं रुका था बल्ला
🚨 JUST IN: Pakistan have named a new-look squad for the T20I series against Afghanistan, with a new man in charge.
---विज्ञापन---Details 👇 https://t.co/uH7FK3Gjn6
— ICC (@ICC) March 13, 2023
नजम सेठी ने शादाब खान पर जताया भराेसा
पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने टीम का ऐलान कर कहा- मैं पाकिस्तान टीम के कप्तान के रूप में नियुक्ति पर शादाब खान को बधाई देना चाहता हूं। शादाब खान पिछले कुछ वर्षों से सफेद गेंद के क्रिकेट में पाकिस्तान के उप-कप्तान रहे हैं और यह तार्किक है कि वह शारजाह के तीन मैचों के टी20ई दौरे के लिए बाबर आज़म की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालेंगे। हमने मोहम्मद यूसुफ को अंतरिम प्रमुख और बल्लेबाजी कोच भी नियुक्त किया है। यूसुफ पिछले साल बल्लेबाजी कोच के रूप में साथ रहे हैं।
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं…’, सीरीज जीतने के बाद बोले रोहित शर्मा
प्लेयर्स रोटेशन के मैनेजमेंट पर बनाई नई नीति
हारून रशीद की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सीनियर पुरुष टीम के लिए नई पीसीबी चयन समिति ने वर्कलोड और प्लेयर्स रोटेशन के मैनेजमेंट पर एक नई नीति बनाई है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम का हिस्सा नहीं होने से चयनकर्ताओं को अपनी नई योजना को आजमाने का मौका मिला है।
🚨 Pakistan squad for T20I series against Afghanistan in Sharjah 🚨#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/gzObBOQ25K
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 13, 2023
हाल ही में हुई चयन समिति की बैठक में शीर्ष खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट चर्चा का एक प्रमुख बिंदु था। दरअसल, पीसीबी एशिया कप और एकदिवसीय विश्व कप दोनों पर फोकस कर रही है। पिछले दो वर्षों में खेले गए मैचों के तहत हर खिलाड़ी का आकलन किया गया। इसमें बाबर, रिजवान और हारिस ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले कुछ साल से बहुत अधिक क्रिकेट खेला है। जनवरी 2021 से रिजवान ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में 150 मैच खेले हैं। ये राशिद खान के 157 के बाद सबसे ज्यादा हैं। जबकि बाबर ने 127 और रऊफ ने 125 मैच खेले हैं।
PCB Management Committee Chairman Najam Sethi and chief selector Haroon Rasheed's press conference at Gaddafi Stadium.#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen https://t.co/PJIqh3dQw1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 13, 2023
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम:
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैयब ताहिर, जमान खान
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें