नई दिल्ली: पहले वॉर्म-अप मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया है। यह एक अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच था जिसे बीसीसीआई ने अपने खर्च पर कंडक्ट कराया था। मैच में सूर्यकुमार ने फिर से अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने 53 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सूर्या ने तीन चौके और तीन छक्का लगाया।
अभी पढ़ें – Pro Kabaddi 2022: यू मुंबा ने यूपी योद्धा 30-23 से हराया, नहीं चले बेस्ट रेडर प्रदीप नरवाल
स्क्वायर लेग के उपर से सूर्या का कमाल का शॉट
सूर्यकुमार ने जो तीन छक्के लगाए उनमें से एक बहुत बड़ा था। यह लेंथ बॉल थी और भारत के बल्लेबाज ने इसे स्क्वायर लेग पर एक बड़े छक्के के लिए मार दिया। उनका ये छक्का काफी लंबा था। भारत को मिले शुरुआती झटकों के बाद सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला। भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और नंबर 3 बल्लेबाज दीपक हुड्डा को पावरप्ले के अंदर खो दिया, जबकि ऋषभ पंत, जिन्होंने सोमवार को ओपनिंग की, को पावरप्ले के बाद ओवर में एंड्रयू टाय ने आउट कर दिया।
https://twitter.com/Sakun_SD/status/1579363261518315522?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1579363261518315522%7Ctwgr%5E439792e250a9452c2e721d7b2fede9fefba6bf85%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2F
तेज गेंदबाजों ने किया कमाल
इस प्रैक्टिस मैच में तेज गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को 2, हर्षल पटेल को 1 और युजवेंद्र चहल को 1 विकेट मिला। भुवी-अर्शदीप ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। अर्शदीप सिंह ने 6 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने2 विकेट निकाले। युजवेंद्र चहल को भी 2 विकेट हासिल हुए वहीं हर्षल पटेल को एक विकेट मिला।
अभी पढ़ें – IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मैच आज, यहां जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
मेजबान और गत टी20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और 2021 टी20 विश्व कप उपविजेता न्यूजीलैंड से भिड़ने से पहले भारत एक और अभ्यास मैच में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। टीम इंडिया 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By