---विज्ञापन---

जीत के जश्न में अचानक छाया मातम, गोल दागकर स्पेन को विश्वकप जीता रही थी Olga Carmona, तभी पिता ने ली अंतिम सांस

Womens FIFA World Cup 2023: वुमेंस फीफा वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी मुकाबले में स्पेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को मात दे दी। इस मैच में टीम की टॉप स्कोरर कप्तान ओल्गा कार्मोना रही। जिनके डिसाइडर गोल की बदौलत ही टीम ने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया। मैच के बाद जहां […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 21, 2023 14:03
Share :
Olga Carmona Womens FIFA World Cup 2023

Womens FIFA World Cup 2023: वुमेंस फीफा वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी मुकाबले में स्पेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को मात दे दी। इस मैच में टीम की टॉप स्कोरर कप्तान ओल्गा कार्मोना रही। जिनके डिसाइडर गोल की बदौलत ही टीम ने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया। मैच के बाद जहां ओल्गा सेलिब्रेट कर रही थी वहीं अचानक उनकी सारी खुशी मातम में बदल गई। दरअसल मैच के बाद स्पेनिश कप्तान को पता चला की उनके पिता का निधन हो गया है।

गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे कार्मोना के पिता

कार्मोना के पिता कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे थे और हालांकि शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई, लेकिन परिवार ने विश्व कप फाइनल से पहले उन्हें इस घटना के बारे में सूचित नहीं करने का फैसला किया। कार्मोना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर लिखा, “मुझे पता है कि आपने मुझे कुछ अनोखा हासिल करने की ताकत दी है।मुझे पता है कि आप आज रात मुझे देख रहे हैं और आपको मुझ पर गर्व है। आपकी आत्मा को शांति मिले, पिताजी।”

---विज्ञापन---

स्पेन की ऐतिहासिक जीत

सिडनी में स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया में लगभग 76,000 की खचाखच भरी भीड़ के सामने, स्पेन अधिक शानदार टीम बनकर उभरी और उसके पास अधिक मौके थे, जिसमें दूसरे हाफ में पेनल्टी चूकना भी शामिल था। स्पेन ने अपने इतिहास में पहली बार महिला विश्व कप जीता, जिसमें कप्तान ओल्गा कार्मोना ने रविवार को फाइनल में इंग्लैंड पर 1-0 से जीत दर्ज की।

स्पेन के खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

स्पेन के खिलाड़ी अंतिम सीटी बजते ही बेंच से उठकर भाग गए, जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी व्याकुल हो गए, कुछ ने अपना सिर अपने हाथों में ले लिया और कुछ की आंखों में आंसू आ गए। 1991 में टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से स्पेन विश्व कप जीतने वाली पांचवीं टीम है, जिसमें निवर्तमान चैंपियन संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, नॉर्वे और जापान शामिल हैं।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 21, 2023 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें