ODI World Cup 2023 Schedule, Live Streaming Details: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं और भारत पहली बार अकेले इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। इंग्लैंड के बाद भारत दूसरा ऐसा देश होगा जो इस मेगा इवेंट की अकेले मेजबानी करेगा। अब टूर्नामेंट शुरू होने में कुछ ही घंटे शेष हैं और पहले मुकाबले में आमना-सामना होगा वर्ल्ड कप 2019 की चैंपियन इंग्लैंड और रनर अप न्यूजीलैंड की टीम के बीच। आइए तो इस तरह से जानते हैं वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी डिटेल्स।
वनडे वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण होगा और इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट को राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी हर टीम ग्रुप स्टेज में सभी के साथ भिड़ेगी। सभी टीमों से एक-एक मैच खेलने का मतलब प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज में 9 मुकाबले खेलेगी। इसके बाद ग्रुप स्टेज की टॉप चार टीमें अंत में सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। फिर 19 नवंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शेड्यूल
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 8 अक्टूबर, चेन्नई
- भारत बनाम अफगानिस्तान- 11 अक्टूबर, दिल्ली
- भारत बनाम पाकिस्तान- 14 अक्टूबर, अहमदाबाद
- भारत बनाम बांग्लादेश- 19 अक्टूबर, पुणे
- भारत बनाम न्यूजीलैंड- 22 अक्टूबर, धर्मशाला
- भारत बनाम इंग्लैंड- 29 अक्टूबर, लखनऊ
- भारत बनाम श्रीलंका- 2 नवंबर, मुंबई
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 5 नवंबर, कोलकाता
- भारत बनाम नीदरलैंड- 12 नवंबर, बेंगलुरु
कैसे देख पाएंगे वर्ल्ड कप के लाइव मैच?
वनडे वर्ल्ड कप के ऑफिशियल मीडिया राइट्स वैसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। यानी सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल्स पर विभिन्न भाषाओं में होगा। साथ ही मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार पर वर्ल्ड कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। खास बात यह है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैंस को फ्री में वर्ल्ड कप के मैचों का मजा मिलेगा। साथ ही पूरे वर्ल्ड कप के दौरान सभी इससे जुडे़ ताजा अपडेट्स के लिए आप – के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-