ENG vs NZ ODI World Cup 2023: आज से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो रहा है। जिस दिन का इंतजार क्रिकेट प्रेमी पिछले कई महीने से कर रहे थे, वो इंतजार पूरा हुआ। आज पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। उम्मीद हम सभी फैंस कर रहे हैं कि मैच कड़ा हो, विश्व कप 2023 का आगाज शानदार होना चाहिए। तो चलिए आपको बताते हैं कि पहले मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या रह सकती है।
दोनों टीमें दिख रही हैं शानदार
दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि पहला मुकाबला जीतकर अपने अभियान का आगाज शानदार किया जाए। हालांकि न्यूजीलैंड के लिए केन का ना होना समस्या बन सकती है, पर फिर भी टीम के अगर विश्व कप के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने कमाल का खेल दिखाया है। बड़े मौके पर टीम अलग ही मूढ में नजर आती है। पर इतना तो साफ है कि भारतीय पिच पर दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला आसान तो नहीं रहने वाला है।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ये भी पढ़ें: Watch Video: ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दूसरा चांस नहीं’, विश्व कप से पहले सचिन ने टीम इंडिया को चेताया
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
इंग्लैंड टीम:
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, हैरी ब्रुक, गस एटकिंसन, रीस टॉपले, डेविड विली।
न्यूजीलैंड टीम:
डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम।