नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले तूफानी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिल रहा है। न्यूजीलैंड में इन दिनों बांग्लादेश-पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राय सीरीज खेली जा रही है। इसके तहत बुधवार को पांचवां टी 20 मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ रन ठोक डाले।
कीवी बल्लेबाज फिन एलेन ने 32, डेवोन कॉनवे ने 64, मार्टिन गुप्टिल ने 34 और ग्लेन फिलिप्स ने 24 गेंदों में 60 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी करने उतरी कीवी टीम ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को 20 ओवर में 160 रनों पर निपटा दिया।
एडम मिल्ने की तूफानी गेंदबाजी
इस मुकाबले में कीवी गेंदबाज एडम मिल्ने की तूफानी गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मिल्ने ने बांग्लादेश के ओपनर नजमुल होसेन शंटो को इस तरह बोल्ड किया कि बल्लेबाज के होश उड़ गए। लेफ्ट आर्म बल्लेबाज शंटो को ओवर द विकेट गेंद डालने आए मिल्ने ने जैसे ही चौथे ओवर की तीसरी गेंद डाली, ये बॉल टप्पा खाने के बाद इतनी खतरनाक इनस्विंग हुई कि मिडल स्टंप जड़ से उखड़कर गिर पड़ा।
शंटो इस गेंद पर छक्का लगाने के मूड में थे, उन्होंने बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद ने उन्हें बीट किया और मिडल स्टंप उखाड़ते हुए दूर जा गिरी। शंटो महज 11 रन बनाकर आउट हो गए।
Full and straight! Adam Milne strikes with his third ball LIVE in NZ on @sparknzsport 🔥 #NZvBAN pic.twitter.com/326Q4EQOuh
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 12, 2022
अभी पढ़ें – AUS vs ENG: कैच लपकने के लिए डेविड वार्नर ने लगाई छलांग, सिर के बल गिरे धड़ाम, देखें वीडियो
शाकिब अल हसन ही चले
कप्तान टिम साउदी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट निकाले। न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज पस्त हो गए और को 20 ओवर में 160 ही बना सके। इस तरह कीवी टीम ने यह मैच 48 रनों के अंतर से जीत लिया।
बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए। उन्होंने 44 गेंदों में 70 रन ठोके। लिटन दास ने 16 गेंदों में 23 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। ट्राय सीरीज का छठा मैच गुरुवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 14 अक्टूबर को फाइनल होगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By