Australian Open 2023: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। नोवाक जोकोविच ने रविवार को रॉड लेवर एरिना में फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6 (4), 7-6 (5) से मात दी और अपना 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियनशिप और कुल मिलाकर 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
राफेल नडाल ने भी ऑस्ट्रेलियान ओपन का खिताब 10 बार अपने नाम किया है। वहीं, नोवाक जोकोविच का यह 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब रहा। अब उन्होंने पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में राफेल नडाल की बराबरी कर ली है।
और पढ़िए – ‘तोड़ नहीं रहा, जला भी रहा है…’, अश्विन ने सरफराज खान पर दिया बड़ा बयान
35 is the new 25 🍷 pic.twitter.com/hMFmryRaSO
---विज्ञापन---— #AusOpen (@AustralianOpen) January 29, 2023
और पढ़िए – टीम इंडिया ने जीता दूसरा मैच, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
एक साल पहले जोकोविच को मेलबर्न शहर में कैदियों की तरह ऱखा गया था। कोविड प्रोटोकॉल्स के कारण नहीं खेल सके थे। कोरोनावायरस के उस भीषण दौर में वैक्सीन न लगवाने के हठ के कारण जोकोविच को मेलबर्न में पहुंचने के बाद जन दबाव, सरकार के दबाव और अदालत के आदेश के कारण वापस लौटा दिया गया था।
"This trophy is yours as much as mine."@DjokerNole gives credit to his team.#AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/LAA7MlKrT3
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 29, 2023
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)
33- नोवाक जोकोविच
31- रोजर फेडरर
30- राफेल नडाल
19- इवान लेंडल
18- पीट सम्प्रास
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By