---विज्ञापन---

IND vs NZ: टीम इंडिया ने जीता दूसरा मैच, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस हारे और कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 99 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए टीम […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 30, 2023 11:28
Share :
IND vs NZ New Zealand won the toss and chose batting Team India Playing 11
IND vs NZ New Zealand won the toss and chose batting Team India Playing 11

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस हारे और कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 99 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 26 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

सीरीज में 1-0 से पीछे है टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे हो गई है। पहला मुकाबला भारत ने गंवा दिया था, उसे कीवी टीम ने रांची में 21 रनों से हराया था। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 30 गेंद में 59 रन बनाए थे, लिहाजा उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

---विज्ञापन---

और पढ़िएसूर्या के लिए सुंदर का त्याग, कंफ्यूजन में रनआउट हो गए वाशिंगटन, देखें वीडियो

एक गलती पड़ सकती है भारी

भारतीय टीम पिछले 11 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टी20 सीरीज नहीं हारी है। अगर आज का मुकाबला न्यूजीलैंड जीत लेता है तो भारत की टी-20 में नंबर-1 रैंकिंग भी खतरे में पड़ जाएगी। यानी भारत के पास गलती की गुंजाइश नहीं है।

और पढ़िएईशान किशन ने छोड़ दिया रनआउट का चांस, देखें वीडियो

टी 20 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 में कुल 23 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें 10 भारत और 10 न्यूजीलैंड ने जीते हैं, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। इसका मतलब यह दोनों टीमों का रिकॉर्ड शानदार है। माना जा रहा है कि यूपी के इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया सीरीज बराबरी करने के लिए पूरा दम लगा देगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन)- शुभमन गिल, इशान किशन (डब्ल्यू), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (सी), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 29, 2023 06:34 PM
संबंधित खबरें