Sandeep Lamichhane guilty in rape case: नाबालिग से रेप के मामले में नेपाल की कोर्ट ने क्रिकेटर संदीप लामिछाने को दोषी ठहराया है। लामिछाने नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं। जब आरोप लगाया गया था उस समय भी वे कप्तान थे। 17 साल की एक लड़की ने उनपर काठमांडू के एक होटल में रेप करने का आरोप लगाया था। 21 अगस्त को इसे लेकर केस दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
कोर्ट की अगली सुनवाई में लामिछाने को सजा सुनाई जाएगी। उनको यह सजा काठमांडू की जिला अदालत ने सुनाई है। दोषी ठहराए जाने के बाद उनका क्रिकेट करियर खतरे में है। जज शिशिर राज ढकाल की एकल पीठ ने यह आदेश पारित किया है। कोर्ट ने कहा है कि जब यह घटना हुई थी उस समय पीड़ित लड़की नाबालिग नहीं थी।
ये भी पढ़ें-इस राज्य में 50 साल की उम्र से ही मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, CM ने बताई फैसला लेने की वजह
जमानत पर हैं बाहर
इस मामले में सुनवाई 24 दिसंबर को ही पूरी हो गई थी, लेकिन आज 29 दिसंबर को फैसला सुनाया गया। अगली सुनवाई पर उन्हें सजा सुनाई जाएगी। लामिछाने इस समय जमानत पर बाहर हैं। पाटन हाईकोर्ट ने उन्हें 20 लाख रुपये की जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था।
Nepal court indicts Nepal cricket team's ex-captain Sandeep Lamichhane in the case of rape of a minor.
More details are awaited.
— ANI (@ANI) December 29, 2023
कैसा रहा है क्रिकेट करियर
संदीप लामिछाने ने इंटरनेशनल फॉर्मेट में 51 वनडे मैच और 52 टी20 मैच खेले हैं। वनडे मैच में उन्होंने 112 विकेट लिए हैं जबकि टी20 मैच में 98 विकेट लिए हैं। वे दिल्ली कैपिटल्स टीम से साल 2018-19 में आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं। इस लीग के कुल दो सीजन में उन्होंने 13 विकेट चटकाए। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें साल 2018 में खरीदा था। वे नेपाल टीम के स्टार क्रिकेटर हैं। आरोपों के बाद उनपर विदेशी लीग में खेलने पर रोक लगाई गई थी।
ये भी पढ़ें-श्रीलंका क्रिकेट का बड़ा फैसला, स्टार खिलाड़ी को सौंपी टी20 की कप्तानी; IPL में मचा चुका है धूम