---विज्ञापन---

Neeraj Chopra Gold Medal: नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स में जीता लगातार दूसरा गोल्ड, सिल्वर पर भी भारतीय एथलीट का कब्जा

Neeraj Chopra Gold Medal, Asian Games 2023: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स में लगातार अपना दूसरा मेडल जीतकर कमाल कर दिया है। उन्होंने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। अब चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर डबल धमाल कर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 4, 2023 20:55
Share :
Neeraj Chopra Wins Gold Medal Hangzhou Asian Games 2023 Kisho Jena Bags Silver Medal
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra Gold Medal, Asian Games 2023: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स में लगातार अपना दूसरा मेडल जीतकर कमाल कर दिया है। उन्होंने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। अब चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर डबल धमाल कर दिया है। वहीं इस इवेंट का सिल्वर मेडल भी भारतीय एथलीट किशोर जेना ने अपने नाम किया है।

नीरज से आगे थे किशोर

आपको बता दें कि एशियन गेम्स के फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल जहां नीरज ने जीता। वहीं सिल्वर मेडल भारत के किशोर जेना ने अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा ने अपना बेस्ट थ्रो 88.88 मीटर का फेंका तो किशोर जेना ने 87.54 मीटर के बेस्ट थ्रो से रजत पदक अपने नाम किया। इस पूरे मुकाबले में दोनों भारतीय एथलीट के बीच ही कांटे की टक्कर देखने को मिली। एक राउंड में किशोर ने नीरज को पीछे भी छोड़ दिया था। फिर चौथे राउंड में नीरज ने बेस्ट थ्रो से किशोर को पीछे किया और सोना जीत लिया।

---विज्ञापन---

नीरज और किशोर के बीच कांटे की टक्कर

इस पूरे मैच में वैसे नीरज को जिससे टक्कर मिली वह थे उनके हमवतन किशोर जेना। इस इवेंट में नीरज का पहला थ्रो टेक्निकल समस्या के कारण काउंट नहीं हुआ। फिर दोबारा थ्रो में वह 82.38 मीटर की दूरी तय कर पाए। वहीं इस राउंड में किशोर जेना ने अपना पहला थ्रो 81.26 मीटर और दूसरा 84.49 मीटर का फेंका। जेना दूसरे थ्रो में सिर्फ 79.76 की दूरी ही तय कर सके। इसके बाद तीसरे राउंड में कांटे की टक्कर शुरू हुई। तीसरे राउंड में किशोर ने नीरज को पीछे छोड़ दिया।

किशोर ने इस राउंड में 86.77 मीटर का थ्रो किया और फिर नीरज फाउल कर बैठे। उसके बाद चौथे राउंड में नीरज ने वापसी की और 88.88 मीटर का थ्रो फेंकते हुए नंबर एक स्थान कब्जा लिया। इसके बाद किशोर इस राउंड में 87.54 मीटर की दूरी ही तय कर पाए। पांचवें राउंड में नीरज ने 80.80 मीटर का थ्रो किया तो किशोर ने फाउल कर दिया। इस तरह बेस्ट थ्रो के हिसाब से नीरज नंबर 1 पर रहे और गोल्ड जीता। वहीं उन्हें कड़ी टक्कर देने वाले किशोर दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता।

यह भी पढ़ें:-

मां के पेट से ही शुरू कर दी थी रनिंग, एशियन गेम्स में दो सिल्वर जीत कर हरमिलन ने कर दिया देश का नाम…

Asian Games 2023: सेमीफाइनल के लिए भारत का शेड्यूल तय, जानें कब होगा मुकाबला

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 04, 2023 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें