---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

क्या आप खुद को ‘GOAT’ मानते हैं? Neeraj Chopra का जवाब आपका भी दिल जीत लेगा, जानें क्या कहा

Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने ओलंपिक के बाद विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सोना जीतकर पूरे देश को गौरान्वित किया है। जैसे ही नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड पर कब्जा किया वैसे ही सोशल मीडिया […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Aug 28, 2023 18:19
Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने ओलंपिक के बाद विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सोना जीतकर पूरे देश को गौरान्वित किया है। जैसे ही नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड पर कब्जा किया वैसे ही सोशल मीडिया पर उन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम यानी ‘GOAT’ कहा जाने लगा।

जब नीरज चोपड़ा से पूछा गया कि आप खुद को ‘GOAT’ मानते हैं? इस पर उन्होंने जो जवाब दिया उसने सभी का दिल जीत लिया। नीचे पढ़िए आखिर नीरज ने क्या कहा…

---विज्ञापन---

क्या आप खुद को ‘GOAT’ मानते हैं?

दरअसल, ‘GOAT’ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में नीरज चोपड़ा ने कहा ‘ मैं खुद से इस बात को स्वीकार नहीं कर सकता कि मैं ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हूं। हमेशा बहुत कसर रह जाती है। अभी मुझे बहुत कुछ हासिल करना है। मुझे अभी और अपने अंदर इंप्रूवमेंट करनी है। लंबी थ्रो लगानी है। आज भारत में बहुत संभावनाएं हैं। मुझे खुशी है कि लोग एथलीटों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं और उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं।

आगे अच्छा थ्रो करूंगा और सब मिलकर रोएंगे

जब नीरज चोपड़ा ने पूछा गया कि आपकी आंखों में खुशी के आंसू थे? इस सवाल पर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रोअर प्रतियोगिता के फाइनल में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने जीत के पल को याद किया। उन्होंने कहा मेरी आंखों से आंसू तो नहीं आए। मेरे अंकल और दोस्त थे वहां तो उनके आंसू छल्के। मुझे भी लगा कि मैं इमोशनल हो जाऊंगा लेकिन, मेरे आंसू नहीं आए। मैं इमोशन थोड़ा कंट्रोल कर लेता हूं। ये उत्साह का मौका होता है और जोश बहुत ज्यादा होता है और इसलिए आंसू आ जाते हैं। आगे अच्छा थ्रो करूंगा और फिर सब साथ रोयेंगे।

ओलंपिक और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप दोनों स्पेशल फीलिंग

नीरज चोपड़ा ने आगे कहा कि ‘हमेशा मैं सोचता हूं कि मैं लास्ट थ्रो भी निकाल सकता हूीं। ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतना दोनों फीलिंग बहुत स्पेशल हैं। ओलंपिक्स भी बहुत ज्यादा स्पेशल था और वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने आप में एक बहुत बड़ा टाइटल है। अगर आप कॉम्पिटिशन के हिसाब से बात करें तो वर्ल्ड चैंपियनशिप हमेशा ओलंपिक्स से बहुत ज्यादा मुश्किल रहता है।

पेरिस ओलंपिक की तैयारी में अभी से जुट गए हैं नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह पेरिस ओलंपिक की तैयारी में अभी से जुट गए हैं। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 28, 2023 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें