Neeraj Chopra clicks photo with Arshad Nadeem: बुडापेस्ट में आयोजित किए गए वर्ल्ड एथेलिटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। जब नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच स्वर्ण के लिए प्रतिस्पर्धा हुई। अंत में यह नीरज ही थे जिन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि अरशद ने रजत पदक जीतकर भारत-पाकिस्तान के बीच शीर्ष दो में स्थान सुनिश्चित किया। मैच के बाद दोनों ही एथलिट के बीच एक मनमोहक दृश्य देखने को मिला जिसने सभी का दिल जीत लिया।
नीरज चोपड़ा ने जीत लिया दिल
अरशद और नीरज मैदान पर भले ही एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हो लेकिन इसके बाहर वे एक दूसरे की हमेशा तारीफ करते हैं और साथ भी देते हैं। इन दोनों की दोस्ती का एक ऐसा ही नजारा रविवार को देखा गया। दरअसल मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा और ब्रांज मेडलिस्ट चेक गणराज्य याकूब वालेश अपने-अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज के साथ फोटो क्लिक करा रहे थे। इतने में नीरज की नजर अरशद पर पड़ी और उन्होंने पाकिस्तानी एथलिट को भी फोटो खिंचाने के लिए बुला लिया।
अरशद तुरंत आ गए लेकिन जल्दी जल्दी में अपने देश का ध्वज लाना भूल गए। ऐसे में नीरज ने बड़ा दिल दिखाया और अरशद को अपने पास बुलाकर पीछे से तिरंगे का सहारा दिया और भाईचारे का संदेश दिया। इन दोनों एथलिट का ये वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है। लोगों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
🇮🇳 Neeraj Chopra Gold Medal & 🇵🇰 Arshad Nadeem Silver Medal
Congratulating each other.#ArshadNadeem #NeerajChopra #WorldAthleticsChamps #Pakistan #India pic.twitter.com/F1seIPMXPE---विज्ञापन---— Graduate Talks (@graduatetalkspk) August 27, 2023
Definition of Akhand Bharat
Arshad Nadeem did not have Pakistani flag available so Neeraj Chopra invited him under tricolor#NeerajChoprapic.twitter.com/TFYcs7YmEe
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) August 27, 2023
नीरज-अरशद के बीच दिखी कांटे की टक्कर
नीरज विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले इतिहास के पहले भारतीय हैं, जबकि अरशद इस प्रतियोगिता में कोई पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट हैं। नीरज ने 88.17 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि अरशद ज्यादा दूर नहीं थे उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.82 मीटर था। दोनों का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी एक-दूसरे से ज्यादा दूर नहीं था, क्योंकि दोनों ने एक बार फिर 87 मीटर का आंकड़ा पार किया। नीरज ने रात के अपने पांचवें प्रयास में 87.73 मीटर का थ्रो किया, जबकि अरशद ने अपने चौथे प्रयास में 87.15 मीटर को पार किया। ऐसे में अरशद के एक मीटर से भी कम की दूरी से जीत गए।