PM Modi Favourite Sports: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को खूब पसंद करते हैं। जब भी कोई एथलीट मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करता है तो पीएम मोदी खुद उन्हें फोन लगाकर बधाई देते हैं। ओलंपिक्स के दौरान फोन कर हॉकी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना हो या फिर ट्वीट कर उन्हें प्रोत्साहित करना…पीएम ने हमेशा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया है। पीएम मोदी रविवार को अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे। ऐसे में जानते हैं कि उनका पसंदीदा खेल कौनसा है?
मिट्टी से जुड़े खेल पसंद
पीएम मोदी ने इस सवाल का जवाब खुद मन की बात में दिया था। अगस्त में प्रधानमंत्री से मन की बात के दौरान एक छात्र और एथलीट ने पूछा था कि आपको कौन सा खेल सबसे ज्यादा पसंद है? इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा- भारत खेल की दुनिया में अच्छी प्रगति करे इसलिए मैं इन चीजों को काफी प्रमोट कर रहा हूं, लेकिन हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और खो-खो हमारी मिट्टी से जुड़े हुए हैं। हमें इन खेलों में कभी पीछे नहीं रहना चाहिए।
पीएम ने इस दौरान तीरंदाजी और निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाया था। उन्होंने कहा- मैं देख सकता हूं कि हमारे खिलाड़ी तीरंदाजी और निशानेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा हमारे युवाओं और परिवारों में भी खेल के प्रति दृष्टिकोण बदल गया है।
उन्होंने कहा- पहले जब कोई बच्चा खेलने जाता था तो उसके परिवारवाले उसे रोकते थे। अब बहुत कुछ बदल गया है और आप लोग जो सफलता हासिल कर रहे हैं, वह हर परिवार को प्रेरित करती है। हमारे बच्चे हर खेल में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आज स्कूल-कॉलेजों में भी इनकी चर्चा होती है।
खेलो इंडिया के बजट में बढ़ोतरी
बता दें कि भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय को इस साल 3389.32 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। पिछले साल के मुकाबले खेलो इंडिया के बजट में मोदी सरकार ने इजाफा किया है। ये पिछले साल से करीब 723.97 करोड़ रुपये ज्यादा है। खास बात यह है कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर में भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।