Morocco vs Croatia: फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल कल यानी की 18 दिसंबर को फ्रांस बनाम अर्जेंटीना के बीच होगा। इस मैच से पहले आज (17 दिसंबर) क्रोएशिया और मोरक्को के बीच तीसरे स्थान का मुकाबला खेला जाएगा। मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच चुकी है। अब तीसरे स्थान के लिए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आखिरी बार क्रोएशिया से भिड़ेगी।
सेमीफाइनल में हार गई थी क्रोएशिया और मोरक्को
क्रोएशिया को अर्जेंटीना के हाथों और मोरक्को को फ्रांस के हाथों सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। अब ये दोनों टीम तीसरे स्थान के लिए खेलेंगी। मोरक्को को सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने 2-0 से हरा दिया था। वहीं क्रोएशिया को अर्जेंटीना के खिलाफ 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी।
🏟️😍 Presenting Khalifa International Stadium – the stage that will crown the third best at #Qatar2022 this evening! pic.twitter.com/qcidD1Dx7Y
---विज्ञापन---— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 17, 2022
कब और कहां देखें मुकाबला?
फीफा वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान के लिए होने वाला यह मुकाबला खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 17 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे मैच शुरू होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD पर किया जाएगा। वहीं, फाइनल मुकाबला 18 को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होगा। दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगी।
क्रोएशिया और मोरक्को के बीच तीसरे स्थान के लिए मैच टक्कर का होगा। जीतने वाली टीम को बंपर प्राइज मनी भी मिलेगी। तीसरे नंबर की टीम को 223 करोड़ रुपये मिलेगें। वहीं, चौथे नंबर की टीम को 206 करोड़ मिलेंगे।
फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनी
विजेता- 347 करोड़ रुपये
उप-विजेता- 248 करोड़ रुपये
तीसरे नंबर की टीम- 223 करोड़ रुपये
चौथे नंबर की टीम- 206 करोड़ रुपये
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें