---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Lionel Messi ने जीता लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, अर्जेंटीना टीम को भी मिला सम्मान

नई दिल्ली: लियोनेल मेसी ने लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का शीर्ष पुरस्कार जीता है। पेरिस में सोमवार को आयोजित समारोह में यह पुरस्कार उन्हें दिया गया। वहीं अर्जेंटीना टीम को लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर घोषित किया गया। वहीं जमैका की स्प्रिंटर शैली-एन फ्रेजर-प्रिस ने स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। मेसी […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: May 9, 2023 12:18
Lionel Messi

नई दिल्ली: लियोनेल मेसी ने लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का शीर्ष पुरस्कार जीता है। पेरिस में सोमवार को आयोजित समारोह में यह पुरस्कार उन्हें दिया गया। वहीं अर्जेंटीना टीम को लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर घोषित किया गया। वहीं जमैका की स्प्रिंटर शैली-एन फ्रेजर-प्रिस ने स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।

मेसी को ये सम्मान पिछले साल हुए फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को जीताने के लिए दिया गया। कतर में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में मेसी ने फाइनल में अपनी टीम के लिए दो अहम गोल किए थे। विजेता का फैसला पेनल्टीज से हुआ था। निर्धारित समय में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थीं। बाद में पेनल्टीज में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा दिया। मेसी का करियर का यह पहला वर्ल्ड कप खिताब है।

---विज्ञापन---

मेसी को लॉरियस स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दूसरी बार दिया गया है। इससे पहले साल 2020 में उन्हें फॉर्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन के साथ यह अवॉर्ड दिया गया था। बता दें कि लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए वर्ल्ड मीडिया के ओर से खिलाड़ियों और टीमों के प्रदर्शन के प्रदर्शन के आधार पर उनको नॉमिनेट किया जाता है।

---विज्ञापन---
First published on: May 09, 2023 12:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.