नई दिल्ली: फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के लिए ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। मेसी को सऊदी अरब की अनधिकृत यात्रा पर जाने के बाद सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि उन्होंने वीडियो जारी करते हुए माफी मांग ली थी। सस्पेंड किए जाने के छह दिन बाद सोमवार को लियोनेल मेसी PSG लौटे। क्लब ने 35 साल के स्टार फुटबॉलर की एक तस्वीर के साथ ट्वीट कर कहा- लियो मेसी सोमवार सुबह प्रशिक्षण पर लौट आए।
शनिवार को पीएसजी के घरेलू मैच में भाग लेने की संभावना
उनकी वापसी से अगले शनिवार को पीएसजी के घरेलू मैच में भाग लेने की संभावना बन गई है। PSG अपने Ligue 1 खिताब का बचाव करने के लिए दमखम दिखा रही है। उनके पास छह अंकों की बढ़त के साथ चार मैच शेष हैं। कतर के स्वामित्व वाले क्लब ने पिछले सोमवार को ट्रेनिंग पर नहीं पहुंचने पर उन्हें निलंबित कर दिया था।
⚽️🔛 Leo Messi back in training this Monday morning. pic.twitter.com/Neo6GEWEIm
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) May 8, 2023
---विज्ञापन---
हाल ही मांगी है माफी
मेसी ने सऊदी की यात्रा पर माफी मांग ली थी। मेसी ने कहा- मैंने सोचा शायद खेल के बाद एक दिन की छुट्टी होगी। मैंने सोचा कि हम हमेशा की तरह खेल के बाद एक दिन की छुट्टी लेंगे। मैं इस यात्रा को रद्द नहीं कर सकता था। इसे पहले भी मैं रद्द कर चुका था। मेसी ने आगे कहा- मैं अपने साथियों से माफी मांगता हूं।
सब कुछ ठीक नहीं
दरअसल, पिछले दिनों खबर आई थी कि स्टार फुटबॉलर और उनके क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन पर बिना इजाजत सऊदी अरब की ट्रिप करने का आरोप लगा। मेसी का इस सीजन पीएसजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी समाप्त हो रहा है। ऐसे में इस सस्पेंशन ने उन कयासों को हवा दी है कि वह पीएसजी छोड़ सकते हैं। मेसी के साथ उनकी पत्नी एंटोनेला और बच्चे भी सऊदी अरब की ट्रिप पर गए थे।