नई दिल्ली: फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं।रिपोर्ट के अनुसार, मेसी ने क्लब के साथ दो साल की यात्रा समाप्त करने का फैसला लिया है। वह सऊदी अरब के एक क्लब में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सऊदी में उनके लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी खेलते हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें अल हिलाल क्लब से बड़ा ऑफर मिला है।
हाल ही लौटे थे मेसी
ये खबर उस वक्त सामने आई है जब एक दिन पहले ही मेसी पीएसजी के प्रशिक्षण में लौट आए थे। इससे पहले PSG ने उन्हें सऊदी अरब की यात्रा करने के बाद सस्पेंड कर दिया था। हालांकि बाद में मेसी ने माफी मांग ली थी। मेसी ने फ्रेंच चैंपियन के लिए 71 मैचों में 31 गोल किए। क्लब के इस महीने के अंत में लगातार दूसरी बार लीग 1 खिताब हासिल करने की उम्मीद है। हालांकि वह पीएसजी को पहली बार चैंपियंस लीग जीतने के अपने मिशन में विफल रहे।
और पढ़िए – Lionel Messi ने जीता लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, अर्जेंटीना टीम को भी मिला सम्मान
मेसी के साथ डील पूरी
एएफपी ने एक सूत्र के हवाले से कहा- मेसी के साथ डील पूरी हो गई है। वह अगले सत्र में सऊदी अरब में खेलेंगे। यह कॉन्ट्रेक्ट बहुत बड़ा है। हम अभी कुछ चीजों को अंतिम रूप दे रहे हैं। वहीं मेसी के वर्तमान क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन ने केवल इतना ही कहा कि वह PSG के लिए 30 जून तक कॉन्ट्रेक्ट में रहेंगे। दरअसल, मेसी कुछ समय से क्लब छोड़ने का मन बना रहे थे। एक अलग पीएसजी सूत्र ने कहा- यदि क्लब कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू करना चाहता, तो यह पहले किया गया होता। 35 वर्षीय विश्व कप विजेता को कतर के स्वामित्व वाले पीएसजी ने सऊदी की अनाधिकृत यात्रा के लिए पिछले सप्ताह निलंबित कर दिया था। वह यहां के टूरिज्म एम्बेसेडर हैं। मेसी फैमिली के साथ यात्रा पर गए थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By