नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहाली पहुंच गए हैं। एशिया कप की बुरी यादों को भुलाकर टीम फिर से एकजुट होना चाहेगी। आगे टी20 वर्ल्ड कप से है ऐसे में टीम के खिलाड़ी लय में आना चाहेंगे। विराट कोहली भी मोहाली पहुंच गए हैं। लगभग 10 दिन के ब्रेक के बाद विराट सीधा लंदन से मोहाली लौटे हैं।
अभी पढ़ें – छा गया पहलवान! बजरंग पूनिया ने रचा इतिहास, इस मामले में बने देश के नंबर 1 रेसलर
लंदन से मोहाली लौटे विराट कोहली
विराट कोहली एशिया कप के बाद लंदन चले गए थे। उन्होंने वहां अपनी पत्नी के साथ समय बिताया। अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही है। वहां से कोहली से सीधा मोहाली पहुंचे और आते ही ग्राउंड चले गए। कोहली एशिया कप में रंग में दिखे। लंबे इंतजार के बाद करियर का 71वां शतक भी लगाया। कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।
मोहाली में विराट का है शानदार रिकॉर्ड
तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली मे खेला जाना है। कोहली का मोहाली के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया कई बार यहां कोहली के तूफान का शिकार हुआ है। कोहली ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दो टी20 मुकाबले खेले हैं। इन दो मुकाबलो में उन्होंने 154 रन बनाए हैं। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की पारी खेली थी। वहीं, साल 2019 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 72 रन बनाए थे।
Wakhri jehi tor ae.. 🤩 @imVkohli #IndvsAus #ViratKohli pic.twitter.com/HWSGaTwwT0
— Punjab Cricket Association (@pcacricket) September 18, 2022
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी। ये दोनों सीरीज वर्ल्ड कप 2022 से पहले होंगी। इस दौरान टीम इंडिया एक बार फिर अपनी तैयारी की परख करेगी।
अभी पढ़ें – IND vs AUS: मैच से पहले विराट कोहली और सूर्या ने की खास तैयारी, वीडियो हो रहा वायरल
एशिया कप में विराट ने मचाया था धमाल
आपको बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में हुए एशिया कप में बल्ले से धमाल मचाया था। उन्होंने 5 मैचों में दो अर्धशतक और एक शतक की बदौलत 276 रन ठोक डाले थे। अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने आखिरी मुकाबले में 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए थे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By