KL Rahul and Athiya Shetty: केएल राहुल और आथिया लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। कई मौकों पर उन्हें साथ साथ भी देखा गया है। लिहाजा दोनों के फैंस के मन में सवाल है कि यह दोनों सितारे शादी के बंधन में कब बंध रहे है? इस बीच टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल (Kl Rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी की शादी पर बड़ा अपडेट आया है।
आथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने अब बता दिया है कि राहुल-आथिया कब शादी करने वाले हैं.. सुनील शेट्टी ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि ‘उम्मीद है की जल्द ही, हमें पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां होगी। मुझे लगता है कि सही समय आने पर सभी को पता चल जाएगा। यह दोनों के शेड्यूल को देखते हुए तय किया जाएगा, हम जल्द ही तारीखों पर विचार करेंगे।’
और पढ़िए – ‘इन पारियों को बार-बार देख सकता हूं…’, सूर्यकुमार यादव ने चुनीं करियर की बेस्ट ईनिंग्स
फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे केएल राहुल
आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल खराब फॉर्म के चलते न्यूजीलैंड दौरे से बाहर चल रहे हैं। हालांकि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। टीम 20 विश्वकप 2022 में केएल राहुल का प्रदर्शन खराब रहा था, लिहाजा उन्होंने कुछ दिनों का ब्रेक ले लिया है।
और पढ़िए – ‘उमरान के खेलने से मुझे फायदा मिल जाता है’…अर्शदीप सिंह ने किया बड़ा खुलासा
4 दिसंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे खेले जाएंगे, जबकि टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By