---विज्ञापन---

KKR vs RR: नितीश राणा ने खुद क्यों किया पहला ओवर? यशस्वी से बनाए थे 26 रन, जानें कप्तान ने क्या कहा?

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से केकेआर को उसके घर में रौंद डाला। जायसवाल ने महज 13 गेंदों में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जमाई। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ शुरुआत की। राणा ने खुद किया पहला ओवर  हालांकि वे 2 रन से […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 12, 2023 12:29
Share :
KKR vs RR Yashasvi Jaiswal Nitish Rana
KKR vs RR Yashasvi Jaiswal Nitish Rana

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से केकेआर को उसके घर में रौंद डाला। जायसवाल ने महज 13 गेंदों में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जमाई। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ शुरुआत की।

राणा ने खुद किया पहला ओवर 

हालांकि वे 2 रन से शतक से चूक गए, लेकिन 47 गेंदों में 12 चौके-5 छक्के ठोक नाबाद 98 रन बनाकर मैदान से लौटे। उन्होंने न केवल 13.1 ओवर में शानदार जीत दिलाई, बल्कि टीम का NRR भी बेहतर कर दिया। कप्तान संजू सैमसन ने 29 गेंदों में 2 चौके-5 छक्के ठोक नाबाद 48 रन जड़े। इस मैच में कप्तान नितीश राणा ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया। वह खुद पहला ओवर डालने आए। जिसमें उन्होंने जायसवाल के खिलाफ 26 रन लुटाए। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा फर्स्ट ओवर रहा। कप्तान ने मैच के बाद इसकी वजह बताई।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – ‘क्या वे एलियन हैं…’, कप्तान को बिना बताए प्लेइंग इलेवन से भागने वाले गेंदबाज ने एशिया कप पर बांटा ज्ञान

यशस्वी जायसवाल की तारीफ जरूरी है

करारी हार के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने कहा- यशस्वी जायसवाल की तारीफ जरूरी है। हर क्रिकेटर के लिए एक न एक दिन जरूर आता है कि जब आप जो करना चाहो, वो होता है। आज उसका दिन था। राणा ने आगे कहा- मैंने टॉस के दौरान भी कहा था कि ये 170-180 का विकेट था। हमने बैटिंग में गलती की हैं। उसका परिणाम हमें 2 पॉइंट खोकर मिला।

और पढ़िए – IPL में विनी रमन ने दी गुडन्यूज, वर्ल्ड कप से पहले ग्लेन मैक्सवेल बनेंगे पापा

पार्ट टाइम बॉलर से सफलता मिल सकती थी

नितीश ने पहला ओवर खुद डालने के सवाल पर कहा- मैंने सोचा था कि टूर्नामेंट में जायसवाल लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, उसे यदि पार्ट टाइम बॉलर से थोड़ा सरप्राइज करें तो शायद सफलता मिल सकती थी। हालांकि आगे राणा ने खुद को पार्ट टाइम बॉलर कहलाना पसंद नहीं किया। उन्होंने कहा- मेरे बारे में दुनिया कुछ भी बोल सकती है, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। वह हमारे प्लांस में था, लेकिन मुझे लगता है कि आज उसका दिन था। इसलिए उसने पहली ही बॉल से स्टार्ट किया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 11, 2023 11:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें