---विज्ञापन---

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केन्या क्रिकेट को वापस लाने की पहल शुरू, जल्द होगा केन्या डी-10 का आगाज, लिया गया बड़ा फैसला

Kenya cricket: मनोज पटेल के नेतृत्व में क्रिकेट केन्या वापस शुरू होने और अपने पूर्व गौरव पर लौटने के साथ-साथ नई ऊंचाइयों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है। बोर्ड ने नए नेतृत्व में पैसिफिक स्टार स्पोर्ट्स (पीएसएस) को अपना कमर्शियल पार्टनर अप्पोइंट करने का निर्णय लिया है। यूनाइटेड अरब अमीरात में स्थित पैसिफिक […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 8, 2022 19:25
Share :
Kenya cricket
Kenya cricket

Kenya cricket: मनोज पटेल के नेतृत्व में क्रिकेट केन्या वापस शुरू होने और अपने पूर्व गौरव पर लौटने के साथ-साथ नई ऊंचाइयों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है। बोर्ड ने नए नेतृत्व में पैसिफिक स्टार स्पोर्ट्स (पीएसएस) को अपना कमर्शियल पार्टनर अप्पोइंट करने का निर्णय लिया है।

यूनाइटेड अरब अमीरात में स्थित पैसिफिक स्टार स्पोर्ट्स, केन्या क्रिकेट को उसके पूर्व गौरव को हासिल करने के लिए बोर्ड का सहयोग करेगा। स्काई एक्सचेंज इस इवेंट का टाइटल स्पॉन्सर रहेगा और फैनकोड पावर्ड बाय स्पॉन्सर रहेगा।भारत में केन्या डी-10 का एक्सक्लूसिव ब्रॉडकास्ट पार्टनर फैनकोड होगा।

---विज्ञापन---

फैनकोड के इस समय दस मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। इवेंट का नाम स्काई एक्सचेंज केन्या डी10 पॉवरर्ड बाय फैनकोड होगा। दरअसल, अगस्त में, केन्या और पीएसएस प्रीमियर डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू करेंगे। पहला टूर्नामेंट डी-10 फॉर्मेट में होगा और यह 13 अगस्त, 2022 को नैरोबी में शुरू होगा।

मनोज पटेल ने बताया पूरा प्लान

केन्या क्रिकेट के अध्यक्ष मनोज पटेल ने कहा ,”हम विजन 2027 के लिए प्रयास कर रहे हैं, जहां हम एकदिवसीय फ़ॉर्मैट में वापस लौटेंगे। आईसीसी टी 20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने और केन्या में क्रिकेट के इन्फ़्रस्ट्रक्चर व लोकप्रियता को लौटने की कोशिश करेंगे। हम ब्रॉडकास्टेड डोमेस्टिक इवेंट्स, एक वर्ल्ड स्टैंडर्ड टी10/टी20 लीग, और एक प्लेयर-सेंट्रिक प्लेयर डेवलपमेंट प्लान पेश करने के लिए खुश हैं।

---विज्ञापन---

पैसिफिक स्टार स्पोर्ट्स के डायरेक्टर अली अकबर खान ने कहा, “हम क्रिकेट केन्या के साथ पार्टनरशिप करके रोमांचित हैं। हम डॉमेस्टिक क्रिकेट, बिलटेरल क्रिकेट और लीग-बेस्ड क्रिकेट के लिए कई प्रसारण कार्यक्रमों के डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करेंगे।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 08, 2022 07:24 PM
संबंधित खबरें