---विज्ञापन---

ऋतुराज गायकवाड़ के ‘गदर’ के बीच यूपी के इस युवा गेंदबाज ने किया प्रभावित, झटके 3 विकेट

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में सोमवार को महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के बीच क्वार्टर फाइनल खेला गया। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने तहलका मचा दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रचते हुए मात्र 159 गेंदों पर 220 रन बनाए। इस बीच जब सारे गेंदबाज पीट रहे थे, तब यूपी के एक गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 28, 2022 19:11
Share :
Vijay Hazare Trophy Quarter Finals

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में सोमवार को महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के बीच क्वार्टर फाइनल खेला गया। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने तहलका मचा दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रचते हुए मात्र 159 गेंदों पर 220 रन बनाए। इस बीच जब सारे गेंदबाज पीट रहे थे, तब यूपी के एक गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। कार्तिक त्यागी ने अपनी गति और स्विंग से तीन बल्लेबाजों को चौंकाया। कार्तिक त्यागी ने तीन विकेट लिए।

और पढ़िए – पाकिस्तान पहुंचते ही इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, बेन स्टोक्स की बढ़ेगी परेशानी

---विज्ञापन---

कार्तिक त्यागी ने किया प्रभावित

कार्तिक त्यागी ने 10 ओवरों में 66 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने एसएस बचावी, बावन और दिव्यांग हिंगानेकर को आउट किया। कार्तिक त्यागी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। कार्तिक का संबंध उत्तर प्रदेश से है। मेरठ के नजदीक हापुड़ के छोटे से गांव धनौरा में पिता योगेंद्र किसानी करते हैं। वह 2019 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेल चुके हैं।

इसके पहले उत्तर प्रदेश के खिलाफ इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 330 का स्कोर बनाया और पांच विकेट खो दिए।

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की 220 रनों की पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गायकवाड़ ने इस पारी में 10 चौके और 16 छक्के लगाए। उन्होंने पारी की शुरुआत बेहद धीमी की थी। गायकवाड़ ने 71 गेंदे खेलने के बाद अर्धशतक जड़ा जिसके बाद शतक जड़ने तक वे 109 गेंदे खेल चुके थे। वहीं इसके बाद 150रन बनाने तक वे 138 गेंदे खेल चुके थे। इसके बाद उन्होंने अचानक रफ्तार पकड़ी और अगली 15 गेंदों पर 70 रन जड़ दिए।

और पढ़िए‘वे मेरे सबसे पसंदीदा गेंदबाज हैं’ अर्शदीप सिंह के मुरीद हुए ब्रेट ली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को दे दिया ये टास्क

एक ओवर में ऐसे बनाए 43 रन

महाराष्ट्र के इनिंग के 49वें ओवर में यूपी की तरफ से शिवा सिंह बॉलिंग करने आए। गायकवाड़ ने 49वें ओवर में उन्होंने पहले 5 गेंदों पर छक्का लगाया और पांचवी बॉल नो बॉल थी जिस पर एक और गेंद मिली और उस पर भी उन्होंने लंबा छक्का जड़ दिया। ओवर की लीगल 6ठी गेंद और वैसे सातवीं गेंद पर भी सिक्स लगाकर उन्होंने एक ओवर में कुल 43 रन बना डाला।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Nov 28, 2022 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें