Jonty Rhodes shares photos of riding a motorcycle: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के ग्रेटेस्ट फील्डर जोंटी रोड्स इन दिनों इंडिया टूर पर आए हैं। यहां पर पूर्व क्रिकेटर आईसीसी विश्व कप के साथ-साथ नई-नई जगहों का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं। जोंटी रोड्स ने अपने एक्स अकाउंट पर गोवा में बुलेट बाइक से घूमने वाली पिक्चर्स शेयर की। साथ ही उन्होंने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। फैंस ने उनके तस्वीरों पर कमेंट्स कर मजेदार रिएक्शन दिए।
2.5 घंटे तक दौड़ाई बाइक
रोड्स ने रॉयल एनफील्ड बाइक किराए लेकर उसे गोवा की सड़कों पर दौड़ाया, इसी बीच उन्होंने अपनी पिक्चर्स लेने के बाद एक्स पर फैंस के साझा की। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि @garagecafegoa बुलेट रेंटल कंपनी से बुलेट को उठाया और गोवा के साउथ तक 2.5 घंटे तक बाइक दौड़ाई।
Great to be “rolling” independently again, mobility = freedom! Picked up @royalenfield from @garagecafegoa and headed down south, 2.5hrs, back to quiet life 😉 Thanks @pumacricket for the other set of “wheels”! pic.twitter.com/Yj2frJjZvh
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) October 13, 2023
---विज्ञापन---
जोंटी भाई आपको राहुल द्रविड़ हाय कर रहे
वहीं, दूसरे फोटो में रोड्स एक फ्यूल स्टेशन पर अपनी बाइक में पेट्रोल भराने के लिए कतार में इंतजार करते नजर आ रहे हैं। रोड्स ने कहा, “केवल इसी समय यातायात लेन अनुशासन पर कायम रहता है। इसके लिए 360 डिग्री दृष्टि की आवश्यकता होती है। एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि अगर आप भारतीय ट्रैफिक में गाड़ी चला सकते हैं, तो आप कहीं भी गाड़ी चला सकते हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि जोंटी भाई आपको राहुल द्रविड़ हाय कर रहे हैं।
The only time that traffic sticks to lane discipline #360degree vision needed 😉 pic.twitter.com/uslCdVPrSk
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) October 13, 2023
जोंटी 52 टेस्ट और 245 वनडे खेल चुके
दूसरे ने कहा जोंटी भारत में यातायात को प्रबंधित करने के लिए अपना डाइविंग तरीका ढूंढें, न कि ड्राइविंग तरीका। मुझे यकीन है कि तुम्हें इसकी आदत पड़ने में कुछ समय लगेगा जोंटी। बता दें कि रोड्स ने 1992 से 2003 तक के करियर में प्रोटियाज के लिए 52 टेस्ट और 245 वनडे खेले। उन्होंने वनडे में 5,935 और टेस्ट में 2,532 रन बनाए, दोनों प्रारूपों में उनका 35 का औसत है। उनकी एक बेटी का नाम इंडिया है, जबकि उनके दूसरे बच्चे का जन्म 2017 में भारत में हुआ था।