MotoGP Bharat 2023: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में धमाल मचा चुके बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जॉन अब्राहम शुक्रवार, 24 सितंबर को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे। बाइक लवर्स जॉन अब्राहम ने कहा कि वह एक दिन इंडियन राइडर्स को मोटोजीपी में कंपटीशन करते देखना चाहते हैं।
राइडर्स को सपोर्ट करने पहुंचे जॉन अब्राहम
एक्टर जॉन अब्राहम मोटोजीपी रेस के आखिरी दिन नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे थे। एनआई से बात करते हुए जॉन अब्राहम ने कहा, ”मैं इंडियन ऑयल मोटोजीपी टीम को बधाई देना चाहता हूं। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं।” मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है कि मोटोजीपी आया है। मेरा सपना एक दिन एक अकादमी शुरू करने का होगा और मैं इसमें एक भारतीय स्टार को देखना चाहता हूं।”
#WATCH | Greater Noida, UP: On the MotoGP Bharat 2023 event, actor John Abraham says, "Thankful to the MotoGP for getting MotoGP to India. I'd like to congratulate the Indian Oil MotoGP team. I'd like to thank the Chief Minister of Uttar Pradesh for really making this happen. And… pic.twitter.com/vgtxYUDkfU
— ANI (@ANI) September 24, 2023
---विज्ञापन---
सीएम योगी ने भी की शिरकत
मोटोजीपी रेस के फाइनल देखने सीएम योगी भी पहुंचे। उन्होंने ने मोटोजीपी के सीईओ से भी मुलाकात की। योगी ने आखिरी दिन हरी दिखाकर रेसर्स को रवाना किया। आखिरी दिन क्रिकेटर युवराज सिंह और शिखर धवन भी दिखाई दिए।
आज ग्रेटर नोएडा में MotoGP Bharat के CEO Roundtable कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजन के अनुरूप यह आयोजन प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के विकास के साथ ही निवेश की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा।
सभी को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/UPGJJLto6m
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) September 24, 2023
ग्रेटर नोएडा पहुंचे पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा, ”…अन्य खेलों को देखना अच्छा है…अन्य खेलों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए…यह बहुत रोमांचक था…अगले साल इसे देखना और अधिक लोगों को आना चाहिए…”
#WATCH | Greater Noida, Uttar Pradesh: On MotoGP India Grand Prix 2023, former cricketer Yuvraj Singh says,"…It is good to see other sports…Other sports should be encouraged…It was very exciting…Next year more people should come and watch(this)…" pic.twitter.com/B0sQQ562OS
— ANI (@ANI) September 24, 2023
यह भी पढ़ेंः धोनी की फिर दिखी दरियादिली, फैन्स के सपने को किया पूरा
भारत में पहली बार आयोजित हुआ MotoGP
आपको बता दें कि, भारत में पहली बार MotoGP रेस का आयोजन किया गया। रेस में कई देशों के राइडर्स पहुंचे। इस सीजन में आठ पोडियम हासिल करने के बाद बगानिया फिलहाल 283 अंकों के साथ राइडर्स चैंपियनशिप में सबसे आगे हैं। दूसरे स्थान पर मार्टिन के मौजूदा सीजन में पांच पोडियम फिनिश के साथ 247 अंक हैं।
दूसरी ओर, राइडर्स द्वारा पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद डुकाटी 25 पोडियम के साथ 416 अंकों के साथ कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप में सबसे आगे है।