---विज्ञापन---

धोनी की फिर दिखी दरियादिली, फैन्स के सपने को किया पूरा

Mahendra Singh Dhoni Meet Fans: मैदान की पिच पर कूल रहने वाले दिग्गज भारतीय क्रिकेटर निजी जिंदगी में भी बेहद शांत हैं। धोनी के चाहने वाले देश-दुनिया में लाखों की संख्या में हैं और उनके फैन्स का एक सपना होता है कि उनका फोटो माही के साथ हो। हालांकि, कई बार ऐसी तस्वीरें और वीडियो […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Sep 23, 2023 22:27
Share :
Mahendra Singh Dhoni Meet Fans
Mahendra Singh Dhoni Meet Fans

Mahendra Singh Dhoni Meet Fans: मैदान की पिच पर कूल रहने वाले दिग्गज भारतीय क्रिकेटर निजी जिंदगी में भी बेहद शांत हैं। धोनी के चाहने वाले देश-दुनिया में लाखों की संख्या में हैं और उनके फैन्स का एक सपना होता है कि उनका फोटो माही के साथ हो। हालांकि, कई बार ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कैप्टन कूल अपने फैन्स को बिना किसी रोक टोक के तस्वीरें खिंचवाते हैं। अब, एक बार धोनी ने अपने एक फैन्स की इच्छा को पूरी की है।

धोनी ने फैन्स को किया खुश

दरअसल, एक फैन्स ने पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के तस्वीरें पोस्ट की है। यह मुलाकात मुंबई से रांची की उड़ान के दौरान हुई, जहां धोनी रहते हैं। पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फैन्स ने एक लंबा नोट भी लिखा है।

---विज्ञापन---

फैन्स ने लिखा भावुक नोट

फैन्स ने शनिवार, 23 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम आईडी (chandan20007) पर धोनी के साथ ली गई तस्वीरों को शेयर की है। फोटोज को पोस्ट करते हुए फैन्स ने लिखा, ”उनका घर एक किमी. से भी कम दूरी पर था जहां मैं 20 साल तक रहा। हमारे शहर का गौरव। उनके खेल का बहुत बड़ा प्रशंसक, फिर भी कभी उनसे मुलाकात नहीं हुई। लेकिन भगवान ने यह सब योजनाबद्ध तरीके से किया।”

प्रसंशक ने आगे लिखा, ”कौन जानता था कि आखिरी मिनट में आखिरी पंक्ति से दूसरी पंक्ति में सीट बदलना मेरे प्रशंसक जीवन के सबसे अच्छे ढाई घंटे साबित होंगे। उसने बताया कि मैंने अपनी सीट ले ली और बैठ गया। थोड़ी ही देर बाद मैंने एक परिचित आवाज सुनी जो मुझसे उसे अपनी खिड़की वाली सीट पर जाने देने के लिए कहा जा रहा था। फैन्स बताता है कि धोनी के साथ उसका मिलना सपने को सच होने जैसा था। उसने ये भी बताया कि धोनी और उसके बीच दो घंटे तक बातचीत हुई।

यह भी पढ़ेंः प्लेइंग 11 में अश्विन के चयन पर वसीम जाफर ने लिए मजे, शेयर की फनी मीम, देखें…

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Sep 23, 2023 10:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें