James Anderson: इंग्लैंड टेस्ट टीम के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में गुरुवार को पहला विकेट झटकते एंडरसन ने 110 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया। अब वह 40 साल की उम्र टेस्ट में विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी बार्नेंस को पीछे छोड़ा है।
A much-needed wicket! 💪
---विज्ञापन---Live clips: https://t.co/2nFwGblL1E
🏴 #ENGvSA 🇿🇦 | #RedforRuth pic.twitter.com/Y4LqxanBX1
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) August 18, 2022
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी बार्नेंस का रिकॉर्ड तोड़ा
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी बार्नेंस ने 39 वर्ष 52 दिनों की उम्र में 1912 में टेस्ट विकेट लिया था, लेकिन लेकिन जेम्स एंडरसन ने 40 साल और 19 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेकर इतिहास रच दिया। जेम्स एंडरसन को देखकर आप कह सकते हैं, कि वे आज भी इतना फिट हैं कि क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में एक दिन में 20-25 ओवर फेंक सकते हैं और उनकी गेंदबाजी की धार कम नहीं हुई।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 658 विकेट पूरे किए
फिलहाल इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन जिमी ने 18 ओवरों में 51 रन देकर 1 विकेट हासिल किया है। उन्होंने कप्तान डीन एल्गर को 47 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। ये विकेट लेते ही जिमी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 658 विकेट हो गए हैं
साउथ अफ्रीका के पास 124 रनों की लीड
पहले टेस्ट मैच बात करें तो साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 165 रन बनाए थे, इस तरह साउथ अफ्रीका के पास 124 रनों की लीड है। कगिसो रबाड़ा और मार्को जानसेन क्रीज पर हैं।