IPL 2024 Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा लेकिन आज उससे पहले सभी टीमों ने अपने-अपने फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। रिलीज और रिटेन करने के बाद अब टीमों के फाइनल स्क्वॉड सामने आ रहे है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने भी ऑक्शन से पहले अपने फाइनल स्क्वॉड का ऐलान किया है।
बता दें, हैदराबाद ने 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमे सबसे बड़ा नाम हैरी ब्रूक का है। सनराइजर्स ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन ही किया है। अब सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 34 करोड़ रुपये बचे है। ऑक्शन में इन पैसों को टीम खिलाड़ियों पर खर्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: LSG ने ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी को किया बाहर, नवीन उल हक पर लिया ये फैसला; देखें पूरी टीम
सनराइजर्स ने 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज
बता दें, हैरी ब्रूक और आदिल रशीद दो ऐसे नाम जिनको रिलीज करके हैदराबाद ने फैंस को थोड़ा चौंकाया है। हालांकि विश्व कप 2023 में इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद इनको टीम ने रिलीज करने का फैसला किया है।
Sunrisers Hyderabad retained & released players. [Star Sports] pic.twitter.com/Z5lr4xgaGa
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 26, 2023
ब्रूक को हैदराबाद ने 13.5 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा था, लेकिन वह अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में 21 से ऊपर की औसत से केवल 190 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था।
SRH has released Harry Brook ahead of IPL auction. pic.twitter.com/7ApwaMB1L4
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 26, 2023
रिलीज खिलाड़ी: हैरी ब्रूक, सम्राट व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील और आदिल रशीद।
सनराइजर्स हैदराबाद का फाइनल स्क्वॉड: ऐडन मारक्रम, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्रा सिंह यादव, नीतीश कुमार, शाहबाज अहमद, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, फजलक फारुकी।