---विज्ञापन---

IPL 2024 से पहले RCB का बड़ा फैसला, इन 2 दिग्गजों की हुई छुट्टी!

IPL 2024: आईपीएल 2024 की सुगबुगाहट तेज हो गई है। अगले सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बड़े बदलाव के मूड में दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरसीबी ने टीम के बैटिंग कोच संजय बांगर और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन के साथ अपने करार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 16, 2023 22:00
Share :
Mike Hesson And Sanjay Bangar RCB Part Ways
Mike Hesson And Sanjay Bangar RCB Part Ways

IPL 2024: आईपीएल 2024 की सुगबुगाहट तेज हो गई है। अगले सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बड़े बदलाव के मूड में दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरसीबी ने टीम के बैटिंग कोच संजय बांगर और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन के साथ अपने करार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। आरसीबी आईपीएल के 16 सीजन में से एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है।

पिछले 5 सालों का साथ छूटा

संजय बांगर और माइक हेसन पिछले 5 साल से आरसीबी के साथ जुड़े हैं, इसके बाद भी टीम चैंपियन नहीं बन सकी। माना जा रहा है कि आरसीबी अब जल्द ही नए कोच की तलाश करेगी। वहीं गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ को लेकर भी अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है कि अगले सीजन के लिए टीम में बने रहेंगे या फिर नहीं।

---विज्ञापन---

IPL 2024

आरसीबी का पिछला सीजन खराब गया था

आईपीएल 2023 की बात करें तो आरसीबी की टीम टूर्नामेंट में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। वह अंक तालिका में छठे स्थान पर रही थी। विराट कोहली, फॉफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अलावा कोई भी खिलाड़ी आरसीबी के लिए बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाया था।

---विज्ञापन---

कोहली के साथ अच्छे रिश्ते

बताया जाता है कि हेसन और बांगर का आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के साथ बहुत अच्छा तालमेल था। दोनों पांच साल से अपने-अपने पदों पर थे। फ्रैंचाइजी अब किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो पहले आईपीएल खिताब की तलाश में नए विचार ला सके।

एलएसजी ने बदला अपने हेड कोच

आरसीबी से पहले आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने हेड कोच एंडी फ्लॉवर का कार्यकाल खत्म होने के बाद उसे बढ़ाया नहीं था। फ्लॉवर की जगह अगले सीजन के लिए एलएसजी ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 16, 2023 10:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें