---विज्ञापन---

IPL 2023: 19 साल के सुयश शर्मा ने किया कमाल, चंद्रकांत पंडित ने बताया इस गेंदबाज को कहां से ढूंढ़ निकाला

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों से रौंद डाला। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की पूरी टीम स्पिनर्स के आगे महज 123 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में भले ही […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 7, 2023 11:27
Share :
IPL 2023 KKR vs RCB Suyash Sharma Chandrakant Pandit
IPL 2023 KKR vs RCB Suyash Sharma Chandrakant Pandit

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों से रौंद डाला। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की पूरी टीम स्पिनर्स के आगे महज 123 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में भले ही मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट चटकाए, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर डेब्यू करने आए सुयश शर्मा ने महफिल लूट ली। लेग ब्रेक गेंदबाज सुयश ने अपनी मिस्ट्री स्पिन से दिनेश कार्तिक को 9, अनुज रावत को 1 और कर्ण शर्मा को 3 रन पर पवेलियन भेजा। दिल्ली के रहने वाले 19 साल के गेंदबाज सुयश को इस ड्रीम डेब्यू के लिए कई दिग्गज क्रिकेटरों से बधाई मिल रही है।

उम्मीद थी कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी

केकेआर कोच चंद्रकांत पंडित ने मैच के बाद कहा- यह एक अच्छी जीत है। शुरुआती विकेट गंवाने के बाद लड़कों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया है, वह काबिले तारीफ है। अच्छा संकेत है कि हमने 200 से अधिक का स्कोर बनाया। हमें उम्मीद थी कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी, लेकिन इसके लिए आपको बोर्ड पर रन चाहिए होते हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: ‘RCB के यह 2 खिलाड़ी इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे’, क्रिस गेल ने की बड़ी भविष्यवाणी

हमने उसे ट्रायल मैचों में देखा

शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए बधाई देनी होगी। वरुण ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, यहां तक ​​कि सुनील नरेन ने भी शानदार प्रदर्शन किया। नवागंतुक सुयश ने शानदार प्रदर्शन कर हमें सपोर्ट किया। हमने उसे ट्रायल मैचों में देखा और जिस तरह से उसने गेंदबाजी की उससे हम बेहद खुश थे। उसे समझना मुश्किल है। अहम यह भी है कि वह अनुभवहीन है, लेकिन बहुत अच्छा रवैया दिखाता है।

और पढ़िए – IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े कप्तान एडन मार्करम, जीत की राह पर लौटना चाहेगी टीम

सुयश एक आत्मविश्वासी युवक है

वहीं केकेआर कप्तान नितीश राणा ने मैच के बाद कहा- पिछले मैच में बहुत सारी सकारात्मक चीजें थीं। हमारे सात विकेट आउट हो गए थे, फिर भी हम लड़े। आज हमने शानदार संघर्ष दिखाया। गुरबाज ने शीर्ष क्रम में शानदार पारी खेली और ठाकुर ने खेल का रंग ही बदल दिया। रिंकू को भी श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने ठाकुर के बाद शानदार पारी खेली। उमेश और साउथी ने गेंद से अच्छी शुरुआत की। फिर हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। नियमित रूप से विकेट लेना हमारे लिए शानदार रहा। सुयश एक आत्मविश्वासी युवक है और उसे खुद पर विश्वास है। उसने अपने मौके का फायदा उठाया और उसे इस तरह से गेंदबाजी करते देखना शानदार था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 07, 2023 12:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें