IPL 2023: आईपीएल 2023 में 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 112 रनों से विशाल जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 18 रन बनाकर आउट हुए, हालांकि मैदान पर उतरते ही उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वह टी20 में एक टीम के लिए 250 मैच खेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
विराट ने अपने नाम दर्ज किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, विराट कोहली एक टीम के लिए टी20 में 250 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था, तभी से वह आरसीबी का हिस्सा हैं। वह इस टीम के लिए 235 मैच और चैंपियंस लीग टी20 में 15 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 7062 रन बनाए। वह 5 शतक और 50 अर्धशतक लगा चुके हैं।
Important win. Great character shown by the boys. Onto the next one. 💪 pic.twitter.com/vQlQyrp2ge
— Virat Kohli (@imVkohli) May 14, 2023
---विज्ञापन---
एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं?
एक टीम के लिए सबसे ज्यादा टी20 खेलने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने सीएसके के लिए 240 मैच खेले हैं। धोनी के बाद समित पटेल का नाम आता है, इस खिलाड़ी ने नॉटिंघमशायर के लिए 220 मैच खेले हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कायरन पोलार्ड हैं, जो आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए 211 मैच खेल चुके हैं। जबकि पांचवें नंबर पर स्टीवन क्रॉफ्ट हैं, जिन्होंने लंकाशायर के लिए 209 मैच खेले हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं विराट कोहली
आपको बता दें कि आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल में आईपीएल ममें 7 हजार बनाए थे। वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। आईपीएल में कोहली के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 6599 और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर 6265 रन हैं।