---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

IPL 2023: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद इमोशनल हुए विराट कोहली, ट्विटर पर लिखा- निराश हूं

IPL 2023: आरसीबी टीम आईपीएल 2023 में भी कमाल नहीं कर पाई। 16 साल से कप जीतने का इंतजार जारी है। इस सीजन में टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच हारने के साथ ही एक बार फिर से विराट कोहली का सपना टूट गया। विराट कोहली ने […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: May 23, 2023 13:59

IPL 2023: आरसीबी टीम आईपीएल 2023 में भी कमाल नहीं कर पाई। 16 साल से कप जीतने का इंतजार जारी है। इस सीजन में टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच हारने के साथ ही एक बार फिर से विराट कोहली का सपना टूट गया। विराट कोहली ने अपनी तरफ से काफी कोशिश की। गुजरात के खिलाफ शतक भी लगाया, लेकिन टीम जीत नहीं सकी। प्लेऑफ से आउट होने के बाद विराट कोहली इमोशनल अंदाज में अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस सीजन में भी बेहतरीन लम्हे रहे लेकिन टीम अपना लक्ष्य चूक गई नाकामी से निराश हैं लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए, हमारे लॉयल सपोर्टर्स को शुक्रिया, जिन्होंने हर कदम पर हमारा सपोर्ट किया।

---विज्ञापन---

आरसीबी की टीम करो या मरो के मुकाबले में गुजरात से हार गई। इस हार के साथ ही बेंगलुरु टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई।

First published on: May 23, 2023 01:59 PM

संबंधित खबरें