IPL 2023: आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 21 रनों से हरा दिया। इस मैच में जीत के हीरो मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जीत के बाद वरुण ने केकेआर के युवा स्पिनर सुयश शर्मा की जमकर तारीफ की है।
वरुण चक्रवर्ती ने सुयश शर्मा की तारीफ की
वरुण चक्रवर्ती ने युवा स्पिनर सुयश शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं सूयस शर्मा को लेकर कह सकता हूं कि वो हमारे देश का फ्यूचर हैं। उनके पास काफी जबरदस्त टैलेंट है। उम्मीद करता हूं कि वो ये समझ पाएं कि वो किस लेवल का क्रिकेट खेल रहे हैं और काउंटी में भी जाकर ऐसा ही खेलें। सुनील नरेन सबसे सीनियर हैं और जिस तरह से वो हमें गाइड करते हैं वो काफी शानदार है।’
सुयश ने झटके 2 विकेट
आपको बता दें कि आरसीबी के खिलाफ वरुण के अलावा युवा सुयश शर्मा ने भी कमाल की बॉलिंग की। इस युवा बॉलर ने 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसमें फाफ डू प्लेसी का अहम विकेट भी शामिल था।
कौन हैं सुयश शर्मा
सुयश दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक ना केवल प्रथम श्रेणी मैच खेला है और ना ही कोई टी20 मुकाबला। वह दिल्ली की अंडर-25 टीम के लिए खेल रहे थे। वहीं से इन्हें केकेआर ने उठाया और इस सीजन डेब्यू करा दिया।
अब तक 9 विकेट ले चुके हैं सुयश शर्मा
केकेआर टीम ने आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान सुयश को 20 लाख में खरीदा था। उन्होंने डेब्यू मैच में ही चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसमें दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा के विकेट लिए थे। वह इस सीजन अभी तक 9 विकेट निकाल चुके हैं।
इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं वरुण
दरअसल, वरुण चक्रवर्ती केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर हैं। उन्होंने अपने पहले सीजन में कमाल की बॉलिंग करके टीम इंडिया में जगह बनाई थी। हालांकि उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं गया था, लेकिन इस सीजन वह जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है। वह इस सीजन अब तक 13 विकेट ले चुके हैं।