IPL 2023, SRH vs RR, 4th Match Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जोरदार जीत दर्ज की है। राजस्थान ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को खले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 72 रन से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे यजुवेंद्र चहल। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। हैदराबाद की तरफ से अब्दुल समद ने सर्वाधिक 32 रन बनाएं। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 204 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान में 131 रन ही बना सकी।
राजस्थान की तरफ से शुरुआत धमाकेदार रही। जोस बटलर (54 )और यशस्वी जायसवाल (54 रन) और संजू सैमसन (55 ) ने अर्धशतक जड़ा। जहां तक हैदराबाद की गेंदबाजी को बात है, तो फजलहक फारूकी और टी नटराजन सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 2-2 विकेट हासिल किये। फारूकी महंगे जरूर रहे, लेकिन उन्होंने बटलर और यशस्वी की शानदार पारी का अंत किया।
हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हैदराबाद में अक्सर दिन के मैच के पहली पारी में गेंद रुक कर आती है, इसीलिए हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।’ आज हमारी टीम में चार विदेशी खिलाड़ी हैं : फजलहक फारूकी, हैरी ब्रूक्स, आदिल रशीद और ग्लेन फिलिप्स।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘हमें पहले बल्लेबाजी करने में कोई समस्या नहीं है। यह विकेट गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए अनुकूल है। हम जो भी करेंगे, उसमें हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।” आज हमारे टीम के चार विदेशी खिलाड़ी – जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट और जैसन होल्डर हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स, 4th Match– Live Cricket Score Updates
RR Innings
- पहला ओवर: बल्लेबाज-यशस्वी जायसवाल /जोस बटलर, गेंदबाज-भुवनेश्वर कुमार, रन/विकेट- 6/0
- दूसरा ओवर: बल्लेबाज-यशस्वी जायसवाल /जोस बटलर, गेंदबाज-फजलहक फारूकी, रन/विकेट-20/0
- तीसरा ओवर: बल्लेबाज-यशस्वी जायसवाल /जोस बटलर, गेंदबाज-भुवनेश्वर कुमार, रन/विकेट- 37/0
- चौथा ओवर: बल्लेबाज-यशस्वी जायसवाल /जोस बटलर, गेंदबाज-वाशिंगटन सुंदर, रन/विकेट-56/0
- पांचवां ओवर: बल्लेबाज-यशस्वी जायसवाल /जोस बटलर , गेंदबाज-टी नटराजन, रन/विकेट-73/0
- छठवां ओवर: बल्लेबाज-यशस्वी जायसवाल /संजू सैमसन*/ बटलर (OUT) , गेंदबाज-फारूकी, रन/विकेट-85/1
पावरप्ले स्कोर: रन/विकेट- 85/1
- 7वां ओवर: बल्लेबाज-यशस्वी जायसवाल /संजू सैमसन, गेंदबाज-आदिल राशिद, रन/विकेट-93/1
- 8वां ओवर: बल्लेबाज-यशस्वी जायसवाल /संजू सैमसन, गेंदबाज-उमरान मलिक, -रन/विकेट-105/1
- 9वां ओवर: बल्लेबाज-यशस्वी जायसवाल /संजू सैमसन, गेंदबाज-आदिल राशिद,-रन/विकेट-110/1
- 10वां ओवर: बल्लेबाज-यशस्वी जायसवाल /संजू सैमसन, गेंदबाज-उमरान मलिक,-रन/विकेट-122/1
दस ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर कार्ड: 122/1
- 11वां ओवर: बल्लेबाज-बल्लेबाज-यशस्वी जायसवाल /संजू सैमसन, गेंदबाज-आदिल राशिद, रन/विकेट-132/1
- 12वां ओवर: बल्लेबाज-यशस्वी जायसवाल /संजू सैमसन, गेंदबाज-वाशिंगटन सुंदर, -रन/विकेट-135/1
- 13वां ओवर: बल्लेबाज- यशस्वी (OUT) देवदत्त* /संजू सैमसन, गेंदबाज-फारूकी, रन/विकेट- 141/2
- 14वां ओवर: बल्लेबाज-देवदत्त पडिक्कल/संजू सैमसन, गेंदबाज-वाशिंगटन सुंदर,-रन/विकेट-151/2
- 15वां ओवर: बल्लेबाज-देवदत्त (OUT)/पराग*/संजू सैमसन, गेंदबाज-उमरान मलिक,-रन/विकेट-160/3
15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर कार्ड: 160/3
- 16वां ओवर: बल्लेबाज-पराग/संजू सैमसन, गेंदबाज-आदिल राशिद,-रन/विकेट-170/3
- 17वां ओवर: बल्लेबाज-पराग (OUT) शिमरोन हेटमायर*/संजू सैमसन, गेंदबाज-टी नटराजन,-रन/विकेट-173/5
- 18वां ओवर: बल्लेबाज-शिमरोन हेटमायर/संजू सैमसन, गेंदबाज-भुवनेश्वर कुमार,-रन/विकेट-186/4
- 19वां ओवर: बल्लेबाज-शिमरोन हेटमायर/संजू सैमसन (OUT)/अश्विन*, गेंदबाज-टी नटराजन,-रन/विकेट-193/5
- 20वां ओवर: बल्लेबाज-शिमरोन हेटमायर/अश्विन, गेंदबाज-फारूकी, -रन/विकेट-203/5
और पढ़िए – SRH vs RR: गजब…ट्रेंट बोल्ट ने उखाड़ा स्टंप, होल्डर ने लपक लिया अविश्वसनीय कैच, देखें वीडियो
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Innings
- पहला ओवर: बल्लेबाज-अभिषेक (OUT)/राहुल (OUT)/ हैरी ब्रुक*/ मयंक, गेंदबाज-ट्रेंट बोल्ड, रन/विकेट-0/2
- दूसरा ओवर: बल्लेबाज-हैरी ब्रुक/ मयंक अग्रवाल, गेंदबाज-केएम आसिफ, रन/विकेट- 7/2
- तीसरा ओवर: बल्लेबाज-हैरी ब्रुक/ मयंक अग्रवाल, गेंदबाज-ट्रेंट बोल्ड, रन/विकेट- 12/2
- चौथा ओवर: बल्लेबाज-हैरी ब्रुक/ मयंक अग्रवाल, गेंदबाज-होल्डर, रन/विकेट- 17/2
- पांचवां ओवर: बल्लेबाज-हैरी ब्रुक/ मयंक अग्रवाल, गेंदबाज-ट्रेंट बोल्ड, रन/विकेट- 20/2
- छठवां ओवर: बल्लेबाज-हैरी ब्रुक/ मयंक अग्रवाल, गेंदबाज-आर अश्विन, रन/विकेट-30/2
पावरप्ले स्कोर: रन/विकेट-30/2
- 7वां ओवर: बल्लेबाज-हैरी ब्रुक (OUT)/सुंदर*/ मयंक, गेंदबाज-चहल, रन/विकेट-34/3
- 8वां ओवर: बल्लेबाज-सुंदर / मयंक, गेंदबाज-केएम आसिफ, रन/विकेट- 38/3
- 9वां ओवर: बल्लेबाज-सुंदर (OUT)/ ग्लेन फिलिप्स*/ मयंक, गेंदबाज-होल्डर, रन/विकेट- 46/4
- 10वां ओवर: बल्लेबाज-ग्लेन फिलिप्स (OUT)/अब्दुल समद*/ मयंक, गेंदबाज-आर अश्विन, रन/विकेट-48/5
दस ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर कार्ड: 48/5
- 11वां ओवर: बल्लेबाज-अब्दुल समद/ आदिल राशिद*/ मयंक (OUT), गेंदबाज-चहल, रन/विकेट- 52/6
- 12वां ओवर: बल्लेबाज-अब्दुल समद/ आदिल राशिद, गेंदबाज-आर अश्विन, रन/विकेट-63/6
- 13वां ओवर: बल्लेबाज-अब्दुल समद/ आदिल राशिद, गेंदबाज-नवदीप सैनी, रन/विकेट-75/6
- 14वां ओवर: बल्लेबाज-अब्दुल समद/ आदिल राशिद (OUT), गेंदबाज-चहल, रन/विकेट-81/7
- 15वां ओवर: बल्लेबाज-भुवनेश्वर कुमार*/अब्दुल समद, गेंदबाज-केएम आसिफ,रन/विकेट-85/7
- 16वां ओवर: बल्लेबाज-भुवनेश्वर कुमार/अब्दुल समद, गेंदबाज-आर अश्विन, रन/विकेट-89/7
- 17वां ओवर: बल्लेबाज-भुवनेश्वर कुमार/अब्दुल समद, गेंदबाज-होल्डर, रन/विकेट-92/7
- 18वां ओवर: बल्लेबाज-भुवनेश्वर कुमार (OUT)/उमरान*/अब्दुल समद, गेंदबाज-चहल, रन/विकेट-95/8
- 19वां ओवर: बल्लेबाज-उमरान/अब्दुल समद, गेंदबाज-ट्रेंट बोल्ड, रन/विकेट-108/8
- 20वां ओवर: बल्लेबाज-उमरान/अब्दुल समद, गेंदबाज-नवदीप सैनी, रन/विकेट- 131/8
राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 72 रनों से हराया
🚨 Toss Update 🚨@SunRisers have elected to bowl against @rajasthanroyals in Match 4⃣ of the #TATAIPL
Follow the match ▶️ https://t.co/khh5OBILWy#SRHvRR pic.twitter.com/Nvh4WznrCq
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजी के लिए यह एक शानदार पिच है। कमोबेश चारों ओर लगभग बराबर की बॉउंड्री है। पिच पुरानी दिखती है। सूखी घास से ढकी और सफेद रंग की। स्पिनरों के लिए कुछ खास मदद नहीं मिलेगा। हैदराबाद में उच्च स्कोरिंग की उम्मीद करना ठीक होगा। यहां ज्यादातर टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है उनका औसत स्कोर 190 है। हैदराबाद में 150-160 रन एक औसत स्कोर माना जा सकता है। पिच एकदम सही है, जहां कोई भी पीछा करना चाहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कुलदीप सेन, मुरुगन अश्विन।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (सी), उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारूकी
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कार्तिक त्यागी, अनमोलप्रीत सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें