---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2023: पंजाब किंग्स को मिली डबल खुशी, RCB के खिलाफ मैच से पहले मैदान पर लौटे 2 स्टार प्लेयर

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स की टीम शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन दोनों के फिटनेस अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रही है। हालांकि टीम को इस बीच टीम को बड़ी खुशखबरी मिल गई है। दोनों खिलाड़ी आरसीबी के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच से पहले बुधवार को मैदान पर पहुंचे। पंजाब किंग्स ने ट्विटर […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Apr 20, 2023 10:46
IPL 2023 PBKS vs RCB Shikhar Dhawan Liam Livingstone
IPL 2023 PBKS vs RCB Shikhar Dhawan Liam Livingstone

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स की टीम शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन दोनों के फिटनेस अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रही है। हालांकि टीम को इस बीच टीम को बड़ी खुशखबरी मिल गई है। दोनों खिलाड़ी आरसीबी के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच से पहले बुधवार को मैदान पर पहुंचे। पंजाब किंग्स ने ट्विटर पर दोनों खिलाड़ियों की प्रैक्टि्स का अपडेट दिया है। हालांकि दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर अभी फ्रेंचाइजी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

कप्तान शिखर धवन चोट के कारण आखिरी मैच में नहीं खेल पाए थे, उनकी गैरमौजूदगी में सैम कुरेन ने टीम की कप्तानी की थी। वहीं लिविंगस्टोन ने आईपीएल 2023 में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। रिपोर्ट के अनुसार, यह जोड़ी पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले से 24 घंटे पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरेगी। कुरेन ने पुष्टि की थी कि धवन को कंधे में चोट लगी थी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – ICC Rankings: टी20 में सूर्या की बादशाहत बरकरार, श्रीलंकाई गेंदबाज करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचा

फिजियो से मिलेगा अपडेट 

इनसाइडस्पोर्ट की खबर के मुताबिक, चोटों के बारे में पूछे जाने पर पीबीकेएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। अगले मैच के लिए अभी समय है। हमें मैच से 24 घंटे पहले फिजियो से अपडेट मिलेगा। गब्बर पिछले मैच के दौरान डगआउट में थे, लेकिन बाद में वह टीम के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नहीं दिखे। हालांकि अब उनकी वापसी के संकेत मिल गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में अथर्व तायदे को डेब्यू का मौका दिया गया, जबकि हरप्रीत भाटिया को भी पहले आईपीएल खेल के लिए तैयार किया गया।

लिविंगस्टोन भी आए नजर  

जहां तक ​​लियाम लिविंगस्टोन का सवाल है, उन्हें अभी आईपीएल 2023 में शामिल होना है। इंग्लिश ऑलराउंडर पिछले हफ्ते ही भारत आए थे और तब से वह टीम से जुड़े हुए हैं। हालांकि, पिछले सप्ताह पंजाब किंग्स के प्रशिक्षण में मांसपेशियों में खिंचाव के बाद उनकी वापसी में और देरी हुई। आरसीबी की भिड़ंत के लिए उनकी उपलब्धता फिटनेस टेस्ट पर भी निर्भर करेगी। हालांकि वे भी प्रैक्टि्स के दौरान नजर आए हैं। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर में एक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था।

और पढ़िए – IPL 2023: सचिन तेंदुलकर ने अर्जुन के सीने पर लगाया बैज, इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद पंजाब किंग्स ने पिछली बार लखनऊ सुपर जायंट्स पर कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की थी। इकाना स्टेडियम में सिकंदर रजा ने शानदार अर्धशतक जमाया जबकि शाहरुख खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिनिशिंग टच दिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 19, 2023 07:23 PM

संबंधित खबरें